उत्तराखंडराजनीतिविधानसभा चुनाव 2022
डोईवाला: यूकेडी ने किया बड़ी जनसभा का आयोजन

डोईवाला (आशीष यादव):- विधानसभा चुनाव के अंतिम दिनों में सभी राजनैतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया, सभी प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क व जनसभाएं कर वोट की अपील कर रहे हैं।
आज यूकेडी प्रत्याशी शिव प्रशाद सेमवाल ने भानियावाला में एक जनसभा को संबोधित किया, और जनता से यूकेडी को वोट देने की अपील की। इस दौरान शिव प्रशाद सेमवाल ने कहा कि इन दिल्ली वाले दलों ने 20 सालो में उत्तराखंड की जनता को लूटने का काम किया है। और 20 साल पहले हमने उत्तराखंड को बनाने के किए लड़ाई लडी थी, और अब हम उत्तराखंड बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे है। यही वजह है कि जनता का आशीर्वाद यूकेडी को मिल रहा है। ओर निश्चित ही यूकेडी डोईवाला सीट जीतेगी।