
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई हैं तो वही उत्तराखंड में भाजपा अपने विधानसभा चुनाव के अभियान का बिगुल फूंक चुकी है और अब पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के दौरों का सिलसिला शुरू होने जा रहा है. 15 और 16 नवंबर को उत्तराखंड के दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आएंगे और यहां चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पिछले दिनों उत्तराखंड में आई आपदा से सबसे ज़्यादा प्रभावित रहे कुमाऊं में खास तौर से नड्डा फोकस करेंगे.
इससे पहले 11 और 12 नवंबर केंद्रीय चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, राज्य प्रभारी दुष्यंत गौतम और सह प्रभारी रेखा वर्मा के राज्य में दौरे होंगे. यही नहीं, बीजेपी ने किस तरह से चुनावी रणनीति तैयार की है, इसे लेकर चर्चा भी होगी और पीएम मोदी के आगामी दौरों के बारे में भी अहम बातें तय की जाएंगी.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा अपने चुनाव प्रचार अभियान में राष्ट्रीय नेतृत्व समेत बड़े नेताओं को चुनाव मैदान में स्टार प्रचारक के तौर पर लाने की मुहिम शुरू कर चुकी है. गुरुवार से उत्तराखंड के दौरे पर प्रभारियों का आना शुरू हो जाएगा. 12 नवंबर को ही बीजेपी की इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक भी होगी.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक के नेतृत्व में बनी इस कमेटी में सांसद अनिल बलूनी और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जैसे भाजपा के कई नेता शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक इस कमेटी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी उत्तराखंड दौरों को लेकर अहम बातें तय हो सकती हैं.