उत्तराखंड

अंतिम सांसें गिन रहा है सेंचुरी मिल श्रमिकों का आंदोलन

Century mill workers movement is counting its last breaths

Century mill workers movement is counting its last breaths

रिपोर्टर गौरव गुप्ता : विभिन्न मांगों को लेकर सेंचुरी पेपर मिल के कांटेक्ट बेस श्रमिकों का फिलहाल पिछले 1 सप्ताह से कोई अता पता नहीं है केवल टेंट दिखाई दे रहा है। आंदोलनकारी श्रमिक नहीं दिखाई दे रहे हैं इधर टेंट के बगल में ही धर्म कांटा स्थित एक कर्मचारी का कहना है कि पिछले 1 सप्ताह से यहां कोई भी श्रमिक नहीं बैठा है।

बड़ी ख़बर: देहरादून CO के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल! देखिए…

उल्लेखनीय है कि विभिन्न मांगों को लेकर सेंचुरी पेपर मिल के ठेकेदारी प्रथा पर काम कर रहे श्रमिक पिछले कई महीनों से आंदोलन का रास्ता अपनाए हुए थे जिसके तहत भूख हड़ताल जैसे उग्र आंदोलन का भी रास्ता अपनाया गया।

बड़ी ख़बर उत्तराखंड : इस तारीख से चलेंगी बोर्ड परीक्षाएं! इस दिन जारी होगा Result

आंदोलनकारियों को समर्थन देने के लिए सत्ता तथा विपक्ष से जुड़े नेता जन भी धरना स्थल पर आते रहे बाद में पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा आंदोलन कारी श्रमिकों को भरोसा दिलाते हुए उनका आमरण अनशन समाप्त करवाया गया लिहाजा दुबारा से क्रमिक अनशन शुरू हो गया लेकिन कहीं से कोई आशा की किरण नहीं दिखाई देने पर आंदोलनकारियों ने अपना धरना प्रदर्शन लगभग समाप्त करना ही उचित समझा।

ब्रेकिंग: गैरसैंण में उत्तराखंड सरकार की मंत्रिमण्डल बैठक को लेकर अपडेट

लिहाजा केवल टेंट वहां पर दिखाई दे रहा है आंदोलनकारी नहीं दिखाई दे रहे हैं समझा जा रहा है कि हताश और निराश होकर आंदोलनकारियों ने यह कदम उठाया है इस बात को लेकर भी चर्चा है कि राजनीतिक दल से जुड़े हुए लोगों के बहकावे में आकर उनके द्वारा यह कदम उठाया गया लेकिन लास्ट में उन्हें सिर्फ मायूसी हाथ लगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button