
देहरादून : उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों और मैदानी इलाकों में हादसो के मामले सामने आ रहे हैं, तो वही दूसरी और राजधानी देहरादून के मोहकमपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां स्कूटी ट्रेन से टकरा गई जिस कारण वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे के दौरान स्कूटी सवार मौके से फरार हो गया.
आपको बता दें कि आज दिल्ली देहरादून जनशताब्दी ट्रेन से हरिद्वार से देहरादून की ओर जा रही थी। यह ट्रेन 12:45 पर डोईवाला स्टेशन से गुजरी। यह ट्रेन हररावाला स्टेशन पार करने के बाद जब मोहकमपुर से गुजर रही थी तभी यह हादसा हो गया।
बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार जल्दबाजी में रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, जिस कारण वह चपेट में आ गया। स्कूटी सवार स्कूटी छोड़ कर मौके से फरार हो गया। यह हादसा लगभग 1:05 पर हुआ। ट्रेन से टकराने के बाद दिल्ली देहरादून जनशताब्दी ट्रेन के इंजन के नीचे क्षतिग्रस्त स्कूटी फंसी हुई थी: सूत्र
देखिए इसकी एक वीडियो और कुछ तस्वीरें