
देहरादून: उत्तराखंड जैसे राज्य में भी अब ऐसी बहुत चीजें हो रही हैं तो शायद आपने पहले नहीं देखी होगी। कार्यक्रमों में बाउंसर आपने देखे होंगे, लेकिन अब तो बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में भी बाउंसर दिखाई दे रहे हैं। अब इस शांतिप्रिय राज्य में बीजेपी वालों को ऐसा क्या डर खा रहा है कि उन्हें अपने कार्यालय में बाउंसर रखने पड़े।
ब्रेकिंग: औली में सुबह से बर्फबारी जारी! पर्यटक जमकर उठा रहे लुत्फ़
हालांकि बीजेपी वाले लगता है 2017 में पार्टी कार्यालय में हुई तोड़फोड़ के मंजर को नहीं भूले हैं। इसलिए उन्होंने बाउंसर रखे हैं। 2017 में टिकट जारी होने के बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय में तोड़फोड़ के मामले सामने आए थे। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि अब तक भाजपा प्रदेश की 59 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है।
ब्रेकिंग उत्तराखंड: तो क्या कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में इनको मिलेगी तरजीह..
वहीं नामों की घोषणा के बाद से कई क्षेत्रों में अन्य दावेदारों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के विरोध की आशंका को देखते हुए पार्टी दफ्तर पर बाउंसर तैनात करने का निर्णय लिया गया। उत्तराखंड भाजपा में बढ़ रहे विरोध को देखते हुए अब पार्टी मुख्यालय देहरादून पर बाउंसर तैनात कर दिए गए हैं।
बागी विधायकों ने बढ़ाई पार्टी की मुश्किलें! बगावत पर उतरें ये विधायक
दरअसल, हाल ही में पार्टी ने 59 सीटों पर टिकट बांटे हैं। टिकट बंटवारे के बाद जिन दावेदारों को टिकट नहीं मिले उनकी तरफ से विरोध भी किया जा रहा है। इसको देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि कई लोग पार्टी कार्यालय पर विरोध के दौरान हंगामा भी कर सकते हैं। इन्हीं आशंकाओं को देखते हुए पार्टी ने मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं के हुड़दंग और हंगामे से बचने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है।
बिग ब्रेकिंग:..तो क्या चौबट्टाखाल से चुनाव लड़ेंगे हरक: सूत्र
फलस्वरूप पार्टी ने कार्यालय में दो बाउंसर तैनात किए हैं।इसके अलावा पार्टी के सुरक्षा प्रकोष्ठ को भी इस दौरान कार्यालय में निगरानी रखने के लिए कहा गया है। वहीं पार्टी कार्यालय पर पार्टी के ही नेताओं और कार्यकर्ताओं के विरोध और हंगामे की आशंका को लेकर लगाए गए बाउंसरों पर पार्टी के पदाधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।