लंबे अंतराल के बाद खुला बंद संगलाकोटी पोखड़ा बैजरो मोटर मार्ग
सतपुली से भगवान सिंह की रिपोर्ट : लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्संखलन से संगलाकोटी पोखड़ा बैजरो मोटर मार्ग संगलाकोटी के समीप बुधवार सुबह लगभग पांच बजे से अवरुद्ध हो गया । प्रशासन द्वारा मार्ग खोलने के लिए जेसीबी मशीन मोके पर तैनात की गयी है लेकिन लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण जेसीबी मशीन को मालवा हटाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
वही मशीन द्वारा यदि मालवा हटाया जा रहा है तो दुबारा सड़क पर मालवा आने से स्थिति वही बन जा रही है । जब तक मालवा आना बन्द नही होता तब तक मार्ग का खुलना मुश्किल लग रहा है। वही संगलाकोटी से होते हुये पोखड़ा बैजरो जाने वाले वाहनों को नोगांवखाल गवाणी के रास्ते डाइवर्ट कर दिया गया है।
मौके पर तैनात राजस्व उपनिरीक्षक डबल सिंह का कहना है कि कल सुबह से ही मार्ग खोलने के लिए जेसीबी मशीन मौके पर है लेकिन लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण मालवा साफ़ करने पर भी दुबारा भर जा रहा है । लगातार मालवा हटाने का प्रयास जारी जिससे मार्ग को यातायात के लिए जल्द खोला जा सके ।
वही मार्ग अवरुद्ध होने से संगलाकोटी बाज़ार के आस पास के गांव के ग्रामीण आवश्यक कार्य हेतु बाज़ार नहीं पहुच पा रहे है । ग्रामीण सुरेन्द्र बिष्ट का कहना है कि अति आवश्यक कार्य के लिए ग्रामीण नीचे नयार में उतर कर दुसरे पैदल मार्ग से बाज़ार पहुँच रहे है ।
गुरुवार शाम उप जिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि भूस्खलन के चलते बन्द संगलाकोटी पोखड़ा बैजरो मोटर मार्ग को शाम 5:00 बजे यातायात के लिए खोल दिया गया है लेकिन अभी भी उक्त स्थान पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है इसलिए आम जनमानस से अपील की जाती है कि पोखड़ा बैजरो जाने के लिए नौगांवखाल गवाणी मोटर मार्ग का प्रयोग करें साथ ही संबंधित विभाग को उक्त स्थान पर एक जेसीबी व पीआरडी जवान की उपलब्धता बनाए रखने को निर्देशित किया।