इज्जतनगर मंडल पर रेलवे संरक्षा हेतु जनजागरूकता अभियान

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
बरेली, 27 सितम्बर, 2025: इज्जतनगर मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक, सुश्री वीणा सिन्हा के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ. हरीश रैडतोलिया के कुशल मार्गदर्शन में काठगोदाम-लालकुआं रेलखंड के मध्य रेलवे स्टेशनों, समपारों एवं स्थानीय बाजारों में जनजागरूकता अभियान के तहत भारत स्काउट एवं गाइड के स्वयंसेवकों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन कर संरक्षा से संबंधित ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई।
इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों, वेंडरों, स्थानीय निवासियों एवं स्कूली बच्चों को अनाधिकृत स्थानों से रेलवे ट्रैक पार न करने, गेटमैन पर गेट खोलने के लिए अनाधिकृत दबाव नहीं डालने, अपने पशुओं को रेलवे ट्रैक के पास न चराने, बन्द गेट के नीचे से पार न करने, रेलवे ट्रैक पर कूड़ा कचरा न फेंकने, रेल लाइन के पास पतंग न उड़ाने आदि के संबंध में अपील की गई तथा जनमानस को जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर संरक्षा संदेश अंकित हैण्ड बिल एवं पोस्टर भी वितरित किए गए।