केदारनाथ धाम पहुंचे पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहीं कई अहम बातें

रुद्रप्रयाग/केदारनाथ: . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ धाम पहुंचकर पूजा अर्चना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जब केदारनाथ में बोले तो आदि गुरु शंकराचार्य को याद करते हुए उत्तराखंड के विकास की भी तारीफ की. उन्होंने यहां बढ़ते होम स्टे के प्रचलन की तारीफ की तो केदारनाथ के पुनर्निर्माण को लेकर लगातार अपनी सक्रियता का भी जिक्र किया. अपने भाषण में पीएम मोदी ने दो बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ की.
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत पुनर्निर्माण कार्यों को पूरा करने वाली टीम को धन्यवाद करता हूं. पीएम ने माना कि केदारनाथ में काम करना आसान नहीं था. भारी बर्फबारी और माइनस तापमान में भी सभी ने ईश्वरीय कार्य मानकर कठिन प्राकृतिक परिस्थितियों पर विजय पाकर यहां का पुनर्निर्माण कार्य किया. मेरा मन हमेशा बाबा केदार धाम के पुनर्निर्माण पर लगा रहता था. मैं ड्रोन से इसका निरीक्षण करता रहता था. पीएम ने केदारनाथ धाम के पंडे-पुजारियों और तीर्थ पुरोहितों और रावल परिवारों का भी धन्यवाद अदा किया. उन्होंने कहा कि आपके सहयोग और मार्ग निर्देशन के बिना ये कार्य आसान नहीं होता.
इस दौरान उन्होंने करोड़ों रुपयों के विकासकार्यों का उद्घाटन किया. साथ ही साथ उन्होंने शुक्रवार को ही आदि गुरु शंकराचार्य (Adi Shankaracharya) की प्रतिमा का अनावरण भी किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केदारनाथ में शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने पीएम के सामने जो उद्बोधन दिया, उसकी खास बातें ये हैं: –
1. मैं देवभूमि उत्तराखंड की सवा करोड़ देवतुल्य जनता की ओर से भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ धाम में पधारने पर हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी का हार्दिक स्वागत करता हूं.
2. श्री केदार धाम के पुनर्निर्माण एवं आदिगुरु शंकराचार्य जी की समाधि की पुनर्स्थापना के लिए आदिगुरु जैसी ही जिजीविषा, संकल्प और धैर्य की आवश्यकता थी, जो माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में परिलक्षित होती है.
3. ये भगवान शिव का आशीर्वाद है आप पर, जो उन्होंने आपको पुनर्निर्माण के कार्य के लिए चुना है.
4. बनारस में विश्वनाथ मंदिर का विकास हो या केदारनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण ये आपके कुशल नेतृत्व में हो रहा है.
5. चार धाम यात्रा उत्तराखण्ड की लाइफ लाइन है. ये परियोजनाएं जहां चारधाम यात्रा को सुगम बनाएंगी और पर्यटन को बढ़ावा देंगी, वहीं हमारी अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन भी लाएंगी.
6. यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत और भारतीय संस्कृति का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान सम्पूर्ण विश्व में बढ़ रहा है.
7. आज भारत विश्व गुरु के पद पर पुनः आरूढ़ होने के लिए तैयार हो रहा है.
8. यह पुनर्निर्माण कार्य सिर्फ ईंट, बालू, पत्थर एवं इस्पात की सरंचनाएं नहीं हैं, बल्कि एक स्वप्नदृष्टा और दूरदर्शी नेता के विजन का साकार प्रतिरूप है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन जय बाबा केदार से शुरू किया प्रधानमंत्री ने कहा कि दैवीय आभा से सुसज्जित इस पवित्र कार्यक्रम में आने का मौका मिला प्रधानमंत्री ने बताया कि आज सभी मठो सभी ज्योतिर्लिंगों में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ.
उन्होंने साफ कहा कि हमारे उपनिषदों में साफ तौर पर कई बार कहा गया है कि कुछ अनुभव इतने अलौकिक होते हैं उन्हें शब्दो से नही व्यक्त किया जा सकता. पीएम बोले बाबा केदार में आकर बेहद अलग अनुभूति होती है जो बरबस मुझे अपनी तरफ खींच लेती है , उनके अनुसार में कल सेना के जवानों के बीच था वही गोवर्द्धन पूजा के दिन मुझे बाबा केदार के दर्शन का मौका मिला है.
प्रधानमंत्री मोदी बोले आदि शंकराचार्य के सामने बैठकर मुझे आदि शंकराचार्य के नजरो से तेज पुंज नजर आ रहा था उनके समाधि स्थल का निर्माण किया गया उनके अनुसार गरूड़ चट्टी से मेरा विशेष लगाव है सरस्वती के घाट , मंदाकनी पर पुल बनाकर यात्रा सुगम होगी.
कहा आपदा आई तो लोग पुरोहितो के कमरों में रहते थे पुरोहित श्रद्धालुओं का जमकर स्वागत करते थे उनके अनुसार अब सुविधाओ का निर्माण हो रहा है चाहे अस्पताल हो या फिर रेन सेंटरों का निर्माण किया गया जिससे बाबा केदार की उनकी यात्रा जमकर हो सकेगी.
कहा मैंने आपदा को अपनी आँखों से देखा था उनके अनुसार लोग पूछते थे कि केदार का फिर से निर्माण हो सकेगा लेकिन मैंने कहा था होगा और आज वो सपना पूरा हुआ , कहा भगवान केदार संतो के आशीर्वाद ने और इस मिट्टी ने हवाओ ने मुझे पाला पोसा , उसकी सेवा करने का मौका मुझे मिला इससे।बड़ी बात कही नहीं हो सकती.
कहा इस पुनीत प्रयास के लिए उत्तराखंड सरकार का ऊर्जावान युवा मुख्यमंत्री धामी जी का मैं धन्यवाद करता हूँ उनके अनुसार बर्फबारी के बीच भी हमारे श्रमिक भाई बहनों ने माइनस के टेम्प्रेचर में भी काम करते रहते थे. पीएम के अनुसार मैं लगातार ड्रोन के माध्यम से यहाँ के निर्माण कार्यो को मैं देखता रहा हूँ उन्होंने तमाम पुजारियों और रावल को धन्यवाद दिया.
सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के छोटे से छोटे मुद्दों पर पीएम नजर रखते हैं वही उनके अनुसार पिछले दिनों हुई आपदा के चलते उत्तराखंड को बहुत नुकसान हुआ प्रधानमंत्री ने लागतर हमसे बात की वही उनके अनुसार उत्तराखंड के पुनर्निर्माण के कार्यों को लेकर भी जो फैसले लिए उसमें चाहे ऑल वेदर सड़के हो रेलवे का काम हो इन तमाम मुद्दों पर उत्तराखंड में काम किया जा रहा है.