
ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट: नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए रायवाला पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी करने वाले एक युवक गश्त के दौरान रायवाला रेलवे स्टेशन की पास से गिरफ्तार किया. जिसके पास से पुलिस ने 52 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की है. पकड़े गए आरोपी की पहचान संदीप पुंडीर पुत्र कुशाल सिंह निवासी कोयल घाटी राम मंदिर रायवाला के रूप में हुई है।
पुलिस ने युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उच्च न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है. थानाध्यक्ष भवन चंद्र पुजारी ने बताया कि क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।