उत्तराखंड: D.EL.ED. प्रवेश परीक्षा को लेकर आई नई अपडेट! पढ़िए..
Uttarakhand: D.EL.ED. New update regarding entrance exam! read..

Uttarakhand: D.EL.ED. New update regarding entrance exam! read..
Ramangar News: उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर ( नैनीताल ) द्वारा दिनांक 20 मई 2023 को प्रस्तावित द्विवर्षीय डी ० एल ० एड ० ( D.El.Ed. ) प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा 2021-22 में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक स्नातक योग्यताधारी अभ्यर्थियों से उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर ( नैनीताल )
ब्रेकिंग: अब इस विभाग में हुए बम्पर Transfer! देखें List…
द्वारा परिषद् की वेबसाइट www. ukdeled.com पर ऑन लाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को व्यापक जन हित में दिनांक 28 मार्च 2023 से बढ़ाकर दिनांक 05 अप्रैल 2023 , सांय 05:00 बजे कर दिया गया है। शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि भी दिनांक 05 अप्रैल 2023 , रात्रि 11:59 बजे तक बढ़ा दी गयी है।
झटका: 1 अप्रैल से UPI पेमेंट पर 2000 की राशि से ऊपर लगेगा इतने फीसद सरचार्ज
अभ्यर्थी उक्त वेबसाइट पर जाकर इस परीक्षा की सूचना विवरणिका को डाउनलोड कर उसमें दिये गये निर्देशों का भली भांति अध्ययन कर अपनी शैक्षिक एवं अर्हतानुसार परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।