विविधशिक्षा

बड़ी ख़बर: फर्जी IPS का भंडाफोड़, STF ने किया गिरफ्तार

SP बनकर स्कूल चेकिंग करते गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक बड़ी ख़बर सामने आई है जहां STF को बड़ी सफलता हासिल हुई है। एक फर्जी आईपीएस का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है, जोकि SP बनकर स्कूल चेकिंग करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। जो यूपीएससी की तैयारी करने वाला स्टूडेंट बताया जा रहा है। टीचर की शिकायत के बाद यूपी एसटीएफ ने इस फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार कर लिया है। मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज मंडल का है।

क्या है पूरा मामला..?
विपिन चौधरी नामक का युवक प्रयागराज में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा है, जो कि फर्जी आईपीएस बनकर फतेहपुर जनपद के धाता के प्राथमिक स्कूल पहुंच गया। स्कूल के टीचर रविंद्र पटेल ने बताया कि उसने आईपीएस की यूनिफॉर्म पहनी हुई थी, जिसमें खुद को आईपीएस अधिकारी बताया जोकि लखनऊ से उसके स्कूल के खिलाफ मिली शिकायतों को देखने आया है।

इसके बाद उसने टीचर्स की अटेंडेंस चेक की और उसकी फोटो कॉपी लेने के बाद उसने कॉपी की रिसीविंग भी दी। इतना ही नहीं उसने टीचर्स को प्रयागराज मंडल मिलने के लिए बुलाया।
उसके बाद शिक्षक वहां पहुंचे तो वहां वह आईपीएस नहीं पहुंचा, जिससे इन लोगों को कुछ फर्जीवाड़ा लगा और इसकी शिकायत पुलिस STF से कर दी।

आपको बता दें कि प्रयागराज बुलाने पर टीचर से मिलने वह नहीं आया जिससे फर्जीवाड़ा का संदेह होने पर STF शिकायत कर दी। मौके पर यूपी एसटीएफ ने उसे सिविल लाइंस में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फर्जी आईपीएस ओला कैब बुक करके स्कूल गया था और कम समय में अधिक से अधिक पैसे कमाना चाहता था, तो वहीं पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button