पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर में सचिवालय सुरक्षा संवर्ग के नवनियुक्त रक्षकों का आधारभूत प्रशिक्षण सम्पन्न

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर में सचिवालय सुरक्षा संवर्ग के नवनियुक्त रक्षकों का आधारभूत प्रशिक्षण सम्पन्न
रिपोर्ट विनोद गंगोटी।
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर, टिहरी गढ़वाल में सीधी भर्ती से चयनित 14 सचिवालय सुरक्षा संवर्ग में नवनियुक्त रक्षकों का 28-01-2025 से 02 माह का आधारभूत प्रशिक्षण आज 29-03-2025 को सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणाधीन प्रशिक्षुओं को पुलिस उपमहानिरीक्षक/निदेशक, पीटीसी ददन पाल(आई0पी0एस0) के कुशल मार्ग निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक/उप-निदेशक, पीटीसी मनोज कुमार कत्याल के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर, टि0ग0 में 28-01-2025 से संस्थान में अन्तःकक्ष एवं बाह्य कक्ष में नियुक्त समस्त कुशल प्रशिक्षकों के नेतृत्व में निष्ठा, दृढ इच्छाशक्ति एवं लगन से पाठ्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
जिसमें बाह्य कक्ष के अन्तर्गत पदादि प्रशिक्षण, शस्त्र प्रशिक्षण, फायरिंग प्रशिक्षण, शारीरिक प्रशिक्षण, योग आदि का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया, साथ ही अन्तः कक्ष के अन्तर्गत नये आपराधिक कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम एवं अन्य अधिनियमों, वी0आई0पी0 सुरक्षा एवं स्कोर्ट ड्यूटी, राष्ट्रपति, राज्यपाल एवं मंत्रीगणों के वाहनों की पहचान, सचिवालय में नियुक्त अधिकारी एवं सचिवालय के कार्यालयों की जानकारी, सरकारी सम्पत्ति की सुरक्षा, जनता के साथ व्यवहार, उत्तराखण्ड सचिवालय सुरक्षा नियमावली, उत्तराखण्ड राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली आदि विषयों की जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त पी0टी0सी0 में आमंत्रित विषय विशेषज्ञों के द्वारा भी प्रशिक्षुओं को पाठ्यक्रमानुसार विभिन्न विषयों पर मार्ग दर्शन किया गया।
इस अवसर पर ददन पाल, पुलिस उप महानिरीक्षक/निदेशक, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर, मनोज कुमार कत्याल, अपर पुलिस अधीक्षक/उपनिदेशक, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर, वन्दना डंगवाल, अनुसचिव, सामान्य प्रशासन, सचिवालय-उत्तराखण्ड, जीवन सिंह बिष्ट, मुख्य सुरक्षा अधिकारी, सचिवालय-उत्तराखण्ड, अखेलश कुमार, सैन्य सहायक, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर, निर्मला राणा, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल एवं पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर, टि0ग0 में नियुक्त समस्त कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।