उत्तराखंडकोविड-19

मसूरी: अग्रसेन जयंती पर किया कोरोना टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ

मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर मसूरी अग्रवाल सभा ने कोरोना टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ तिलक लाइब्रेरी सभागार में शुरू किया जो 31 दिसंबर 2021 तक चलेगा। तिलक लाइब्रेरी सभागार में कोरोना टीकाकरण का शुभारभं व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100 टीकाकरण करने की सोच के साथ यह केंद्र शुरु किया गया जो 31 दिसंबर 2021 तक संचालित किया जायेगा। ताकि मसूरी का शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा हो सके। इस मौके पर मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने अग्रवाल महासभा को इस देश व्यापी अभियान में भागीदारी करने के लिए आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा क इस कोरोना काल में इससे बड़ी कोई दूसरी सेवा नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र को हर संभव मदद की जायेगी ताकि मसूरी शहर में शीघ्र शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया जा सके।

इस मौके पर अग्रवाल सभा के संरक्षक धन प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष अनुज तायल, संदीप अग्रवाल, रविन्द्र गोयल, नागेन्द्र उनियाल, जगजीत कुक्रेजा, डॉ़ हरि मोहन गोयल, एके गर्ग, संजय अग्रवाल, प्रेम गोयल, पवन गोयल, विनेश सिंघल आदि सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button