उत्तराखंड

यमकेश्वर में भूस्खलन! दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली पीएमजीएसवाई सड़क चार दिन से बंद

यमकेश्वर में भूस्खलन! दर्जनों गांव को जोड़ने वाला PMGSY मार्ग चार दिन से बंद

रिपोर्ट भगवान सिंह यमकेश्वर: पहाड़ों में मॉनसून की बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है। भारी बारिश के कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड जोन बन गए हैं। पहाड़ से गिरता जानलेवा मलबा और बोल्डर ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है।

जनपद पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा यमकेश्वर के अंतर्गत पीएमजीएसवाई द्वारा बनी किमसार धारकोट से तिमल्याणि मोटर मार्ग विगत 4 दिनों से बंद है। लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन के कारण मलवा आने से कई जगह अवरुद्ध हो गया है।

स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों द्वारा संबंधित विभाग व ठेकेदार से इस संबंध में अवगत कराया गया लेकिन किसी ने भी ग्रामीणों की सुध नहीं ली। दर्जनों गांव को जोड़ने वाला मोटर मार्ग अभी भी अवरुद्ध है।

ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग अवरुद्ध होने के बाद हमारे द्वारा लगातार पीएमजीएसवाई के कर्मचारियों व संबंधित ठेकेदार से संपर्क किया गया, लेकिन उनके द्वारा सभी जेसीबी मशीन में तेल ना होने का बहाना बनाया गया और कभी कहा कि मशीन आ रही है लेकिन 4 दिन से अभी तक मलबा साफ नहीं हुआ।

उप जिलाधिकारी यमकेश्वर संदीप कुमार का कहना है कि इस संबंध में संबंधित विभाग व संबंधित ठेकेदार को अवगत करा दिया गया है। जल्दी समस्या का निराकरण कर मार्ग को खोल दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button