शहीद किसानों की याद में मोमबत्तियां जलाकर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

रिपोर्ट मुकेश कुमार : बिन्दुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद कलौनी के नेतृत्व में आज शहीद स्मारक पर उपस्थित कांग्रेस जनों ने मोदी सरकार द्वारा तीन काले कानून वापस लिए जाने के उपलक्ष्य में आज कांग्रेस जनों ने एक दूसरे को बधाई दी और कांग्रेसजनों ने इसे किसानों की जीत व काँग्रेस की जीत बताया।
उपस्थित कांग्रेसजनों ने कहा कि तीन राज्यो के चुनाव की हार की डर से और किसानों की आक्रमक रूख व काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी व राहुल गांधी द्वारा किये गए विपक्षी वार को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार को पीछे हटना पड़ा। कार्यक्रम के अंत मे किसान आंदोलन मेें शहीद हुए किसानों की याद मोमबत्तियां जलाकर उनको श्रद्धांजलि दी गयी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कलौनी, वरिष्ठ कांग्रेसी हरेन्द्र बोरा , पी0 सी0 सी0 सदस्य राजेन्द्र सिंह खनवाल, बलवंत दानू, प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी, गुरदयाल मेहरा, राकेश वर्मा, पुष्कर नेगी ,चंद्र सिंह दानू, हरीश दानू, वीरेन्द्र दानू, हरीश पांडे, विमला जोशी, केदार दानू, मोहन कुडाई, मोहन अधिकारी,सहित कई कांग्रेसी उपस्थित थे।*