उत्तराखंड

सुदूरवर्ती गांव के ग्रामीणों को आजादी के बाद पहली बार मिली कच्ची सड़क

डोईवाला विधानसभा के सुदूरवर्ती गांव के ग्रामीणों को आजादी के बाद पहली बार मिली कच्ची सड़क

डोईवाला (आशीष यादव) – डोईवाला विधानसभा के सुदूरवर्ती लेदडी गांव में आजादी के बाद पहली बार कच्ची सड़क घर तक पहुंचने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। बता दें कि अभी तक यह ग्रामीण नदी के रास्ते से आवागमन करते थे। जिससे इन ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ग्रामीण अपनी जरूरतों का सामान नदी के रास्ते अपने कंधों व सिर पर ढोने को मजबूर थे। वही जब आज इनके घरों तक कच्ची सड़क पहुंची तो ग्रामीण बेहद खुश दिखे। मिठाई बांटकर खुशी का इज़हार किया।

ग्राम प्रधान प्रदीप सिंधवाल ने बताया कि यह गांव ग्राम सभा सिंधवाल के अंतर्गत आता है, यहां के ग्रामीणों को नदी से आना जाना पड़ता था, बरसात के दिनों में बहुत दिक्कतों का सामना करके लोग अपनी जान जोखिम मे डालकर आवागमन करते थे। और नदी के रास्ते से आवागमन के दौरान सांप व बिच्छूओं के हमले का शिकार भी हो चुके हैं। ओर अब इस रास्ते को सिंधवाल गाँव के रास्ते से जोड़ने की पहल की गयी है, जिससे ग्रामीणों को आने जाने मे सहूलियत होगी।

वहीं ग्रामीण जगदीश ने कहा कि आजादी के बाद यह बड़ा सुखद समय है, कि पहली बार चौपहिया वाहन यहा आ रहा है। इस छेत्र मे जो परिवार रहते हैं, वह सदियों से यहां निवासरत है। इन लोगों के पास पगडंडियों का रास्ता तो था, पर कुछ पूंजीपति लोगों ने यह रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया था। जिस पर मीडिया ने आवाज उठाई, ओर हरकत में आये तहशील प्रशासन ने जेसीबी की मदद से रास्ते की व्यवस्था करवायी।

अब इन ग्रामीणों को जो रास्ता मिला है, उसके लिए उन्होंने ग्राम प्रधान व तहसील प्रशासन का आभार जताया है। इस दौरान महिपाल सिंह कृषाली, जगदीश, आनंद मनवाल, कुवर सिंह, अतुल, पुंडिर,शिव प्रसाद सेमवाल, आदि मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button