
नेहरू युवा केंद्र संगठन जो कि देश का सबसे बड़ा जमीनी स्तर का युवा संगठन है ने आज बाल दिवस पर 49वां स्थापना दिवस मनाया . डीडीहाट प्रखंड के नारायण नगर डिग्री कॉलेज में आज गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.युवाओं के लिए प्रखंड स्तरीय भाषण प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष नगर पालिका कमला चुफाल सहित ग्राम प्रधान एवं महाविद्यालय प्राचार्य उपस्थित थे। कमला चुफल ने प्रसन्नता व्यक्त की और नेयुके पिथौरागढ़ को वृहद स्तर पर सभी प्रखंडों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी। सभी 6 विजेताओं को प्रमाण पत्र और मोमेंटो दिए गए और अतिथि को भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए सम्मानित किया गया।
अंत में जिला युवा अधिकारी ध्रुव डोगरा ने सभी गणमान्य व्यक्तियों और युवाओं को नेहरू युवा केंद्र संगठन के उद्देश्यों और पूरे देश में युवा विकास में इसकी भूमिका के बारे में बताया और देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को नमन किया