मसूरी: धूमधाम से मनाई गई ख्वाजा अली पठान बाबा की उर्स

मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: कोलू खेत स्थित ख्वाजा अली पठान बाबा की मजार पर उर्स धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा की मजार पर चादर चढ़ाई और मनोकामनाएं मांगी सुबह से ही मजार पर श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा है इस दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया। इसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
मौलवी खलील अहमद ने बताया कि पठान बाबा काबुल के रहने वाले हैं। यहां पर उन्होंने कोलू खेत गांव को चुना और यहां पर उनकी मजार 2001 में बनाई गई। उन्होंने बताया कि यहां दूर-दूर से लोग दुआएं मांगने आते हैं और सभी की मनोकामनाएं पूरी होती है।
उन्होंने बताया कि हर साल बाबा की मजार पर उर्स मनाया जाता है। उसके साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया जाता है। जिसमें सभी धर्मों के लोग शिरकत करते हैं और मनोकामनाएं मांगते हैं। उन्होंने बताया कि जो भी बाबा की मजार पर आस्था लेकर आता है उसकी हर परेशानी दूर होती है।