पुलिस ने चलाया अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान ” 15 वाहनों के किए चालान, दी हिदायत

पुलिस ने चलाया अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान ” 15 वाहनों के किए चालान, दी हिदायत।
रिपोर्टर- गौरव गुप्ता
लालकुआँ बीते रोज राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर हुए दर्दनाक हादसे के बाद लालकुआँ पुलिस एक्शन मोड़ पर दिखाई दी।
यहाँ नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर यातायात पुलिस के क्षेत्राधिकारी रविकान्त सेनवाल एवं कोतवाल बृजमोहन राणा के नेतृत्व में लालकुआँ कोतवाली पुलिस टीम ने हाईवे और सर्विस लाइन पर की जा रही अवैध पार्किंग के खिलाफ सख्त अभियान चलाया।
अभियान के दौरान पुलिस ने 10 बड़े वाहनों के कोर्ट के चालान किये तो वही 5 वाहनों के नगद चालान किये है।वही मोटरसाइकिल के भी चालान किए। इस दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में हाईवे पर अवैध पार्किंग या यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कोतवाली पुलिस ने खासतौर पर सेचुरी पेपर मिल क्षेत्र के वीआईपी गेट और ट्रांसपोर्ट नगर के आसपास सर्विस लाइन और हाईवे पर खड़े ओवरलोड व ओवरहाइट वाहनों को निशाने पर लिया।
इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी रविकान्त सेनवाल का कहना है कि हाईवे पर वाहन खड़े करना न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह जानलेवा हादसों को न्योता देता है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और किसी भी दबाव या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि यदि यह अभियान लगातार चलता रहा तो भविष्य में सड़क हादसों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है।



