AI वीडियो विवाद पर कांग्रेस का आक्रोश, पूर्व सीएम हरीश रावत को निशाना बनाने का आरोप, लालकुआँ कोतवाली में दी तहरीर

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की भाजपा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की गई AI वीडियो से भड़के कांग्रेसी नेता, लालकुआँ कोतवाली तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग”
रिपोर्टर – गौरव गुप्ता
लालकुआँ, उत्तराखंड भाजपा के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर जारी एक AI वीडियो ने प्रदेश की सियासत में नया तूफान खड़ा कर दिया है। इस वीडियो में काग्रेंस के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व सीएम हरीश रावत को निशाना बनाए जाने के बाद कांग्रेस बेहद आक्रामक दिखाई दे रही है। जगह जगह विरोध प्रदर्शन जारी है।
इसी को लेकर आज बिन्दुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुष्कर दानू और नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भुवन पाडे के नेतृत्व दर्जनों काग्रेंस कार्यकर्ता लालकुआँ कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने कोतवाल बृजमोहन राणा को तहरीर देकर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है।
इस मौके पर काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर तीखा हमला बोला और इसे आगामी चुनावों में संभावित हार की बौखलाहट करार दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा की तरफ से जारी एआई विडियो आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाला है।
उन्होंने कहा कि हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि भाजपा अब अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज से ही इस तरह की भ्रामक और झूठी सामग्री प्रसारित कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि एआई वीडियो में कांग्रेस नेताओं के वे बयान दिखाए जा रहे हैं, जो उन्होंने कभी दिए ही नहीं।
पहले भाजपा फर्जी पेजों के जरिए इस तरह के काम करती थी लेकिन अब वे ऑफिशियल पेज से ही ऐसा करने लगी है। उन्होंने कहा कि भाजपा जानती है कि अब प्रदेश की जनता असली मुद्दें रोजगार, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार पर ध्यान देने लगी है जिसके कारण भाजपा जनता को उनके मुद्दों से भटका रही है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विडियो जल्द डिलीट नही किया गया और भाजपा की ओर से माफी नही मांगी गई तथा पुलिस द्वारा दोषियों पर कार्यवाही नही गई की तो प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरने को बध्य होगें जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर वरिष्ठ नेता हरेन्द्र बोरा,हेमवती नन्दन दुर्गापाल, कुंदन मेहता, प्रमोद कालौनी, गिरधर बम, महिला नेत्री बिना जोशी, प्रदीप पर्थ्याल , कमल दानू, लक्ष्मण धपोला, दीपक बत्रा सहित दर्जनों काग्रेंस कार्यकर्ता मौजूद थे।



