बड़ी खबर: लालकुआं कोतवाली 24 दिसंबर को करेगी 11 मुकदमाती वाहनों की नीलामी

लालकुआं कोतवाली 24 दिसंबर को करेगी 11 मुकदमाती वाहनों की नीलामी।
इच्छुक बोलीदाताओं से भागीदारी की अपील।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता
लालकुआं, कोतवाली लालकुआं के थाना/चौकी परिसर में खड़े मुकदमाती वाहनों की नीलामी आगामी 24 दिसंबर 2025 को की जाएगी। इस नीलामी में कुल 11 वाहन शामिल हैं, जिनमें दोपहिया वाहन, कारें, मालवाहक वाहन एवं यात्री वाहन सम्मिलित हैं।
प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली लालकुआं ने जानकारी देते हुए बताया कि नीलामी “जहां है, जैसी स्थिति में है” के आधार पर न्यूनतम निर्धारित सरकारी मूल्य पर की जाएगी। नीलामी में भाग लेने के इच्छुक बोलीदाता को 10 हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल के नाम) कोतवाली लालकुआं में जमा कर टोकन प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि नीलामी प्रक्रिया में केवल मान्यता प्राप्त वाहन निस्तारण प्रणाली (आरवीएसएफ) में पंजीकृत बोलीदाता ही भाग ले सकेंगे। साथ ही बोलीदाता की फर्म का वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पंजीकरण होना अनिवार्य है। नीलामी में सम्मिलित होने के लिए पहचान पत्र, आधार कार्ड, स्थायी लेखा संख्या (पैन) कार्ड तथा फर्म के जीएसटी पंजीकरण से संबंधित अभिलेख अग्रिम धनराशि के साथ जमा करना होगा।
नीलामी में शामिल वाहन मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम, आबकारी अधिनियम एवं मोटर वाहन अधिनियम से संबंधित मामलों के अंतर्गत जब्त किए गए हैं, जिनमें विभिन्न दोपहिया वाहन, ऑल्टो, ओमनी, स्विफ्ट कार, टेम्पो एवं टेम्पो ट्रैवलर शामिल हैं।
पुलिस प्रशासन ने सभी इच्छुक एवं पात्र बोलीदाताओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि एवं शर्तों के अनुरूप नीलामी प्रक्रिया में प्रतिभाग कर प्रक्रिया को सफल बनाऐं।




