आबकारी महकमे पर पूर्व विधायक नवीन दुमका का करारा हमला, अवैध शराब के साथ नशीले इंजेक्शन और ड्रग्स पर भी उठाए सवाल

आबकारी महकमे पर पूर्व विधायक नवीन दुमका का करारा हमला, अवैध शराब के साथ नशीले इंजेक्शन और ड्रग्स पर भी उठाए सवाल
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
क्षेत्र में खुलेआम बिक रही अवैध शराब, वैध शराब की अवैध बिक्री के साथ-साथ अब नशीले इंजेक्शन, ड्रग्स और स्मैक के बढ़ते कारोबार को लेकर पूर्व विधायक नवीन दुमका ने आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने आबकारी महकमे की भूमिका को लचर, उदासीन और हास्यास्पद बताते हुए कहा कि विभाग की निष्क्रियता से समाज में नशे का जाल तेजी से फैल रहा है।
दुमका ने तंज कसते हुए कहा कि आबकारी विभाग एक ही बोर्ड पर लिखवाता है “शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है”, लेकिन उसी बोर्ड पर तीर लगाकर शराब की दुकान का रास्ता भी दिखाता है। उन्होंने कहा कि जब हालात यह हों तो युवाओं को नशे से बचाने की बातें केवल कागजी साबित होती हैं।
उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि अब मामला सिर्फ शराब तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि नशीले इंजेक्शन, स्मैक और अन्य ड्रग्स की अवैध बिक्री ने स्थिति को और भयावह बना दिया है, जिससे युवा पीढ़ी बर्बादी की कगार पर पहुंच रही है। इसके बावजूद आबकारी महकमा आंख मूंदे बैठा है।
स्थानीय पुलिस की सराहना करते हुए दुमका ने कहा कि पुलिस के स्तर पर कुछ हद तक कार्रवाई दिखाई देती है, लेकिन आबकारी विभाग की निष्क्रियता पूरे तंत्र पर सवाल खड़े करती है।
उन्होंने साफ कहा कि कच्ची शराब, वैध शराब की अवैध बिक्री और नशीले पदार्थों के कारण क्षेत्र का सामाजिक माहौल लगातार बिगड़ रहा है।
पूर्व विधायक नवीन दुमका ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वे इस गंभीर मुद्दे को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ मुख्यमंत्री से सीधे वार्ता करेंगे और आबकारी महकमे की जवाबदेही तय कराने की मांग करेंगे।



