Chandigarh
SIR और EVM पर गृह मंत्री ने कांग्रेस के झूठ की खोली पोल, पूरे देश में हुई सराहना – अजय मित्तल

SIR और EVM पर गृह मंत्री ने कांग्रेस के झूठ की खोली पोल, पूरे देश में हुई सराहना – अजय मित्तल
दक्ष दर्पण समाचार सेवा
पंचकूला, 16 दिसंबर।
भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने कहा कि विगत 10 दिसंबर को लोकसभा में देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा SIR और EVM पर दिए गए वक्तव्य ने कांग्रेस की हवाबाजी वाली राजनीति की कलई खोल कर रख दी। अजय मित्तल ने कहा, गृह मंत्री अमित शाह ने बिंदु दर बिंदु SIR और EVM का पूरा इतिहास सदन के माध्यम से देश के समक्ष रखा जिसे पूरे हिन्दुस्तान ने सुना और सराहना की। अजय मित्तल ने कहा, कांग्रेस के युवराज कांग्रेस की लुटिया डुबोने पर तुले हुए है और कुछ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चाह कर भी अपने युवराज को समझाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे।
अजय मित्तल ने गृह मंत्री अमित शाह के भाषण की प्रशंसा करते हुए कहा कि SIR और EVM को लेकर ऐसे बहुत सारे तथ्य जिनकी जानकारी कम ही लोगों को थी, परन्तु अब देश का हर नागरिक SIR और EVM के महत्व को समझ चुका है, नतीजतन चुनावों में लगातार हार से हताश और निराश कांग्रेस अब झूठ और मक्कारी की राजनीति करने पर उतर आयी है।
अजय मित्तल ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस अब जनता को गुमराह करना बंद करें, सूचना क्रांति के इस युग में जनता अब बहुत समझदार हो चुकी है। उन्होंने कहा, कांग्रेस को अपने अतीत से सबक लेते हुए तथ्यों और मूल्यों पर आधारित राजनीति शुरू करनी चाहिए।


