सनसनी : रेलवे कालोनी में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, जेब से लखनऊ का टिकट बरामद, मौत का राज़ पोस्टमार्टम पर निर्भर….

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत रेलवे कालौनी स्थित क्लबघर के पास बने विद्युत सब स्टेशन के भवन में गुरूवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर कोतवाली लालकुआँ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस के अनुसार मृतक व्यक्ति की मौत ठंड से हुई है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।मृतक की उम्र लगभग 55 वर्ष बताई जा रही है। उसके शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं।
इधर कोतवाल बृजमोहन राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत रेलवे कालौनी के पास विद्युत सब स्टेशन के भवन में स्थानीय लोगों ने एक अज्ञात व्यक्ति के मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना दी थी। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
पुलिस के अनुसार, मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि वह व्यक्ति पहली बार देखा गया है। वही पुलिस को मृतक के पास से लखनऊ के रेलवे टिकट मिले हैं वही पुलिस का कहना है कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।








