सीबीआई जांच का पूर्व विधायक ने किया स्वागत

सीबीआई जांच का पूर्व विधायक ने किया स्वागत।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता। लालकुआं
लालकुआं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सीबीआई जांच की दी गई संस्तुति पर लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के पूर्व नवीन चन्द्र दुम्का ने सीएम धामी को धन्यवाद देते हुए कहा कि सीएम धामी के जनभावनाओं के अनुरूप लिए गए फैसले की प्रशंसा की जानी चाहिए।
उन्होंने सीएम धामी के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि सीबीआई जांच से ऐसे आरोपी पकड़े जाएगें जो इस खेल के मास्टरमाइंड है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार इस बार नकल माफियाओं को ऐसा सबक सिखाएगी ।जिसे कोई माफिया कभी भूल नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि धामी सरकार का एक ही संकल्प है कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए। विगत चार साल में सरकार ने इसी संकल्प के अनुसार काम कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि पेपर लीक के मामले कि अभी तक एसआईटी जांच कर रहीं थी लेकिन युवाओं की मांग सीबीआई जांच की थी युवाओं की मांग पर मुख्यमंत्री धामी ने तुरंत सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है। जो कहीं ना कहीं युवाओं की जीत मानी जाएगी।


