उत्तराखंड

दस साल बाद भी नहीं बन पाया शहीद मोहन नाथ गोस्वामी मिनी खेल स्टेडियम, कांग्रेस और क्षेत्रवासियों ने लगाया भाजपा सरकार पर आनदेखी का आरोप

दस साल बाद भी नहीं बन पाया शहीद मोहन नाथ गोस्वामी मिनी खेल स्टेडियम, कांग्रेस और क्षेत्रवासियों ने लगाया भाजपा सरकार पर आनदेखी का आरोप।

रिपोर्टर, गौरव गुप्ता। लालकुआं

लालकुआं अशोक चक्र से सम्मानित शहीद मोहननाथ गोस्वामी के नाम से स्वीकृत मिनी खेल स्टेडियम के निर्माण की मांग एक फिर तेज हो गई है।इधर विपक्षी दल कांग्रेस सहित स्थानीय लोगों ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर शहीदों की आनदेखी का आरोप लगाया है।

बताते चले कि लालकुआं के बिन्दुखत्ता निवासी शहीद मोहन नाथ गोस्वामी ने 2 सितंबर, 2015 को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के हंदवाड़ा के जंगल में आतंकियों से लोहा लेते हुए 10 आतंकियों को मार गिराया था। जहां वह उन्होंने अपनी शहादत दी थी। जिसके बाद केंद्र सरकार ने शहीद मोहन नाथ गोस्वामी को अशोक चक्र से नवाजा था।

उस वक्त प्रदेश में काग्रेंस की सरकार थी जिसपर तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने शहीद मोहन नाथ गोस्वामी के नाम से एक निमी खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी। जिसके निर्माण के लिए सरकार ने 12 एकड़ जमीन भी विभाग को आवंटित कर विभाग को 10 लाख रूपये की टोकन मानी भी उपलब्ध कर दी थी।लेकिन दस वर्ष बीत जाने के बाद भी स्टेडियम का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ जिस कारण क्षेत्रवासियों में सरकार के प्रति भारी आक्रोश है। क्षेत्रवासियों ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर शहीदों की आनदेखी का आरोप लगाया है।

इधर शहीद मोहन नाथ गोस्वामी के परिवार के समर्थन में उतरी कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा सरकार ने शहीदों के लिए बड़े बड़े दावे किये थे वो आज सिर्फ फाईलों तक सीमित रहे गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आठ साल से भाजपा की सरकार है लेकिन फिर भी शहीद मोहन नाथ गोस्वामी के नाम से स्वीकृत मिनी खेल स्टेडियम का निर्माण ना होना कहीं ना कहीं सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार शहीदों का सम्मान करना भूल गई है तथा प्रदेश सरकार शहीद और उनके परिवार की भावनाओं की आनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने स्टेडियम के नाम पर शहीद के परिवार और क्षेत्रवासियों को गुमराह किया है।

आठ साल बीत जाने के बाद भी एक ईट तक भाजपा सरकार ने शहीद मोहन नाथ गोस्वामी के नाम पर नही लगाई है जो सरकार की नियत पर सवाल उठता है। तथा भाजपा सरकार शहीद मोहन नाथ गोस्वामी के नाम से बन रहे स्टेडियम पर अपनी आखें मुद्दे बैठी है। उन्होंने कहा कि सरकार के रवैये से साफ जाहिर हो रहा है कि सरकार सैनिकों के प्रति गंभीर नहीं है।

उन्होंने अशोक चक्र से सम्मानित शहीद मोहननाथ गोस्वामी के नाम से स्वीकृत मिनी खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने की मांग की है। और साथ ही चेतावनी दी है कि अगर इस ओर जल्द ही ध्यान नही दिया गया तो समस्त काग्रेंसजन क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन को बध्य होगें।जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button