सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती के प्रयासों से क्षेत्र में वर्षों पुरानी समस्याओं का हो रहा समाधान, करोड़ों की विकास योजनाओं से जनता में खुशी की लहर

सांसद अजय भट्ट के प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती के प्रयासों से हो रहा है क्षेत्र में बर्षो पूरानी समास्याओं का समाधान,विभिन्न विकास कार्यों में दिलाई लाखों रुपए की धनराशि,कुछ कार्य हुए पूरे तो कुछ पर चल रहा है काम।
रिपोर्टर , गौरव गुप्ता
स्थान, लालकुआँ
कहावत हैं कि नेता अगर सच्चा और ईमानदार तथा पढ़ा लिखा हो तो जनता की जिंदगी में खुशहाली ला सकता है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं लालकुआँ सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती की।
लक्ष्मण खाती पिछले कुछ सालों से क्षेत्र की हर बुनियादी सुविधाओं जैसे, सड़क, नाली, पेयजल, बिजली तथा शिक्षा से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु जनता के लिए सेतु की तरह काम करते आ रहे हैं।
इसके अलावा लक्ष्मण खाती सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को प्राईवेट स्कूल की तर्ज पर सुविधा देने को लेकर काम कर रहे हैं। समास्या छोटी हो या बड़ी सभी का प्राथमिकता के आधार पर काम किया जा रहा है।
बात कामों कि करें तो सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने नैनीताल सांसद अजय भट्ट को बीते दिनों वीडियो कॉल के माध्यम से बताई गई समस्याओं का तुरंत समाधान कराया ये समस्याएं स्कूलों से संबंधित थीं।
इस दौरान माननीय सांसद अजय भट्ट को लक्ष्मण खाती ने लालकुआं स्थित कन्या जूनियर हाई स्कूल के रसोईघर की जर्जर स्थिति की जानकारी वीडियो कॉल के माध्यम से दी थी। जिसपर पर सांसद ने तुरंत गंभीरता दिखाते हुए 2.5 लाख रुपये नए रसोईघर के निर्माण के लिए स्वीकृत किए। साथ ही पास के प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए एक लाख रुपये की सहायता से नया कंप्यूटर और प्रिंटर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। क्षेत्रीय सांसद भट्ट की इस पहल तथा लक्ष्मण खाती के प्रयासों से हुए समाधान पर स्कूल प्रबंधन तथा बच्चों और अभिभावकों के साथ साथ क्षेत्र की जनता में हर्ष की लहर है।
इतना ही नही लक्ष्मण खाती ने बिन्दुखत्ता स्थित शीशम भुजिया नंबर-6 शिवपुरी में एक दशकों से लंबित पुलिया के निर्माण के लिए सांसद निधि से डेढ़ लाख रुपये की राशि स्वीकृत कराईं है।
जो एक बड़ा कदम है। इसके लिए लक्ष्मण खाती ने सांसद अजय भट्ट को वीडियो कॉल के माध्यम से पुलिया निर्माण की समस्या दिखाई गई थी ग्रामीणों की गंभीरता समास्याओं को देखते हुए सांसद भट्ट ने तत्काल डेढ़ लाख रुपये की धनराशि अपनी सांसद निधि स्वीकृत कर दी।
जिसपर वह ग्रामीणों ने कहा कि इस पुलिया के निर्माण से आवागमन सुगम होगा और क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।
इसके अलावा लक्ष्मण खाती ने नगर पंचायत के समीप नवनिर्मित लाईब्रेरी में बच्चों के लिए दो कम्प्यूटर एवं प्रिंटर दिलाने में अहम भूमिका निभाई, साथ ही हल्दूचौड दौलिया के प्राथमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों को बैठने के लिए फर्नीचर उनके प्रयासों से मिला,वही इन्द्रनगर बिन्दुखत्ता में रामभवन के लिए 3 लाख रुपये सांसद निधि से दिलाए, वही हाट कालिका मंदिर में श्रद्धालुओं को बैठने के लिए 3 लाख रुपये की लागत से टीन का निर्माण, जड़ सेक्टर में लगने वाले उत्तरायणी कौतिक मेला के मंचन के लिए 2 लाख रुपये की धनराशि मंच निर्माण के लिए उपलब्ध कराई, वही दूरदराज क्षेत्रों में प्रकाश योजना के तहत सैकड़ों सौर ऊर्जा लगवना साथ ही कई जर्जर सड़कों का निर्माण होना उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि हैं यहाँ सब काम लक्ष्मण खाती ने अपने क्षेत्रीय सांसद के साथ मिलकर पूरे कराये।
इस मौके पर लक्ष्मण खाती ने क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट का आभार व्यक्त करते बताया कि उनका और क्षेत्रीय सांसद का प्रयास है कि क्षेत्र जनता को किसी भी तरह की समस्या से दो चार होना ना पड़े। तथा तुरंत प्राथमिकता के आधार पर उसका समाधान हो। उन्होंने कहा अब तक क्षेत्रीय सांसद द्वारा क्षेत्र में कई लाखों रुपये के विकास कार्य किए जा चुके हैं तथा कुछ कार्य और होने है उन्होंने कहा कि जल्द ही लालकुआँ वासियों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है।
इधर नगर पंचायत के सभासद धन सिंह बिष्ट और स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका आशा दर्मवाल ने स्कूली रसोईघर के लिए दिए गए ढाई लाख की धनराशि पर सांसद अजय भट्ट तथा सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती का आभार व्यक्त किया है।