समाजसेवी की आत्महत्या रहस्य: सुसाइड नोट में दर्ज नामों से मचा बवाल

लालकुआं अपडेट।
रिपोर्ट गौरव गुप्ता।
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत हल्दूचौड़ स्थित बच्चीधर्मा निवासी समाजसेवी एवं प्रॉपर्टी डीलर महेश चन्द्र जोशी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई,कोतवाली पुलिस ने पटवारी पुजा रानी के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई।
लालकुआं पुलिस ने पटवारी पुजा रानी के खिलाफ बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 108 के तहत किया मुकदमा दर्ज, मृतक महेश जोशी के पुत्र विनय जोशी की तहरीर पर किया मुकदमा दर्ज।
सोमवार की शाम सैकड़ों लोगों ने मृतक महेश जोशी के शव को कोतवाली में रखकर दिया धरना प्रदर्शन,आत्महत्या में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर दिया था धरना प्रदर्शन, मृतक महेश जोशी के पास से बरामद हुए सुसाइड नोट में थे पटवारी पुजा रानी सहित कई अन्य लोगों के नाम, मृतक महेश जोशी ने बताया था पटवारी पुजा रानी को अपनी मौत का जिम्मेदार।
बरामद सुसाइड नोट के बाद लोगों ने दिया पटवारी पुजा रानी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कोतवाली में धरना प्रदर्शन, पटवारी पुजा रानी की रामनगर में गिरफ्तारी के बाद हुआ धरना समाप्त,लालकुआं पुलिस कर रही है मामले की गहनता से जांच।