समाजसेवी की संदिग्ध मौत पर ग्रामीणों का गुस्से भरा धरना, कोतवाली में तनावपूर्ण माहौल

लालकुआं अपडेट।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआं क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रॉपर्टी डिलर महेश जोशी कि हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से आक्रोशित लोगों का कोतवाली परिसर में धरना प्रदर्शन,पिछले दो घंटे से अधिक समय से ग्रामीणों का कोतवाली में चल रहा है धरना प्रदर्शन,क्षेत्र के दर्जनों प्रधान एवं जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों का प्रदर्शन।
मरने से पहले महेश जोशी की द्वारा लिखे गये का सुसाइड नोट में क्षेत्र की महिला पटवारी सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को बताया अपनी मौत का जिम्मेदार,सभी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, पुलिस के खिलाफ भी की नारेबाजी।
कोतवाली परिसर में शव रखकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, लोगों का आरोप है कि महिला पटवारी के उत्पीड़न से तंग आकर मृतक महेश जोशी ने उठाया यह कदम,पुलिस कर रही है ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास, लेकिन जिंद पर आड़े ग्रामीण।
धरने के बाद मौके पहुँचा प्रशासनिक अमला, हल्द्वानी के सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, हल्द्वानी तहसील मनीषा बिष्ट, कोतवाल लालकुआं दिनेश चन्द्र फर्त्याल मौके पर मौजूद, आक्रोशित ग्रामीणों से चल रही वार्ता।