राज्य स्तरीय सूचना का अधिकार वाद- विवाद प्रतियोगिता के लिए आयुष रावत और आदित्य भंडारी चयनित

राज्य स्तरीय सूचना का अधिकार वाद- विवाद प्रतियोगिता के लिए आयुष रावत और आदित्य भंडारी चयनित
रिपोर्ट विनोद गंगोटी।
डॉ रघुनंदन सिंह टोलिया राज्य स्तरीय सूचना का अधिकार अधिनियम, वाद- विवाद प्रतियोगिता 2025 के लिए नरेंद्र नगर महाविद्यालय से आयुष रावत एवं आदित्य भंडारी चयनित किए गए हैं।
बताते चले कि राज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में कॉलेज प्रतिनिधित्व के लिए आरटीआई सेल एवं जन एस एस यूनिट द्वारा द्वारा रुसा सभागार में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमें एमकॉम तृतीय सेमेस्टर के आयुष रावत और बी ए टूरिज्म प्रथम सेमेस्टर के छात्र आदित्य भंडारी का चयन राज्य स्तर के लिए हो गया है।
द्वितीय चरण की वाद-विवाद प्रतिस्पर्धा आगामी 3 अक्टूबर को देहरादून में दून विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में प्रथम उत्कृष्ट वक्ता को 10000 द्वितीय को साढ़े सात हजार और तृतीय उत्कृष्ट वक्ता को 5000 रुपए की धनराशि के साथ मुख्य सूचना आयुक्त उत्तराखंड द्वारा मोमेंटो प्रदान किए जाएंगे।इस आशय की जानकारी कॉलेज सूचना प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ राजपाल रावत ने दी है।
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य यू सी मैठाणी सूचना प्रकोष्ठ समिति के सदस्य डॉ नताशा,डॉ सुशील कुमार कागडियाल,डॉ देवेंद्र कुमार,शूरवीर दास, गिरीश जोशी, एवं मीडिया सेल के डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल के अलावा छात्र छात्राएं विशेष रूप से मौजूद रहे।