दीपक जोशी TAC डायरेक्टर मनोनीत – नैनीताल के लिए गर्व का क्षण

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
“दीपक जोशी का BSNL टेलीफोन एडवाइजरी कमेटी (TAC), नैनीताल जनपद का डायरेक्टर मनोनयन” होने पर बहुत बहुत बधाई और उज्वल भविष्य की शुभकामनाये
यह हमारे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है कि सांसद
👉🏻अजय भट्ट और
👉🏻भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) एवं दूरसंचार विभाग (DoT),
👉🏻 भारत सरकार द्वारा
दीपक जोशी
(निवासी: इन्द्रा नगर 1 बिन्दुखत्ता, नैनीताल) को
टेलीफोन एडवाइजरी कमेटी (TAC), नैनीताल जनपद का डारेक्टर नामित किया गया है।
यह मनोनयन दूरसंचार विभाग की संस्तुति से हुआ और BSNL कॉर्पोरेट कार्यालय,
👉🏻नई दिल्ली द्वारा दिनांक 04 सितम्बर 2025 को जारी पत्र में दर्ज किया गया है।
भूमिका और दायित्व:
टेलीफोन एडवाइजरी कमेटी का उद्देश्य है कि BSNL सेवाओं (मोबाइल, इंटरनेट ब्रॉडबैंड, FTTH, लैंडलाइन आदि) से संबंधित जनसमस्याएँ व सुझाव समिति के माध्यम से सरकार तक पहुँचे।
दीपक जोशी इस समिति में जनता की समस्याओं, आवश्यकताओं और सुझावों को उच्च स्तर पर रखने का कार्य करेंगे।
जनहित में लाभ:
इस नियुक्ति से नैनीताल जनपद के उपभोक्ताओं की टेलीफोन व नेटवर्क सेवाओं से जुड़ी समस्याएँ अब और अधिक प्रभावी ढंग से दूरसंचार विभाग तक पहुँचेगीं।
दीपक जोशी ने इस अवसर पर कहा
👉 “यह सम्मान अजय भट्ट और जनता का आशीर्वाद और विश्वास का परिणाम है। मैं अपने क्षेत्र की नेटवर्क व दूरसंचार संबंधी हर समस्या को TAC समिति में मजबूती से उठाऊँगा और जनहित को सर्वोपरि रखूँगा।”
शुभकामनाएँ एवं बधाई
हम पूरे क्षेत्रवासी दीपक जोशी को इस नियुक्ति हेतु हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित करते है