बसपा की समीक्षा बैठक लक्सर में संपन्न, संगठन को मजबूत करने पर हुआ जोर

बसपा की समीक्षा बैठक लक्सर में संपन्न, संगठन को मजबूत करने पर हुआ जोर
लक्सर में आज 2 अगस्त 2025 को बहुजन समाज पार्टी की लक्सर विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक स्थानीय विधायक शहज़ाद के कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी रविन्द्र गौतम रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सेक्टर कमेटियों की समीक्षा की और संगठन को सक्रिय व सशक्त बनाने के उद्देश्य से नई कमेटी का गठन किया।
गौतम ने कहा कि बसपा की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने के लिए कार्यकर्ताओं को निष्ठा व अनुशासन के साथ कार्य करना होगा। उन्होंनेसंगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश भी दिए।लक्सर विधायक एवं बसपा नेता शहज़ाद ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर पर संगठन को मज़बूत करने का संकल्प लें और जमीनी स्तर पर पार्टी की नीतियों को आम जनता तक पहुँचाएं।
उन्होंने एकजुटता और सक्रिय भागीदारी पर बल दिया।बैठक में जिले की तरफ से जिला कोषाध्यक्ष मोहर सिंह मौजूद रहे,जिन्होंने हर संभव मदद देने को कार्यकर्ता के जोश भरा, वहीं, विधानसभा अध्यक्ष चंद्रपाल ने विधानसभा स्तरीय पदाधिकारियों से प्रदेश प्रभारी के निर्देशों का शीघ्र पालन करने का आग्रह किया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में लक्सर विधानसभा के सेक्टर एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे और संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की।