आफत का मंजर : चमोली में बादल फटा, नंदानगर में तबाही, 10 लापता, वीडियो…

आफत का मंजर : चमोली में बादल फटा, नंदानगर में तबाही, 10 लापता, वीडियो…
ताजा अपडेट ब्रेकिंग न्यूज़ / चमोली
नंदानगर में आफत का मंजर कुन्तरि लगाफाली वार्ड में मलबे से तबाह हुए 6 भवन।
ताजा तस्वीरों में गिरते मकान और बचने की कोशिश करते लोग चीख-पुकार से दहला इलाका।
एसडीआरएफ टीम मौके पर, एनडीआरएफ भी गोचर से नंदप्रयाग के लिए रवाना।
सीएमओ ने भेजी मेडिकल टीम और एंबुलेंस घायलों का तुरंत इलाज शुरू।
प्रशासन की रेस्क्यू पर नजर हर पल की मॉनिटरिंग और युद्धस्तर पर राहत कार्य जारी
इलाके में दहशत मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए रातभर चल है ऑपरेशन।
चमोली जनपद के नंदानगर क्षेत्र में बादल फटने के दौरान SDRF का रेस्क्यू अभियान जारी
आज 18 सितम्बर 2025 को प्रातः लगभग 03:00 बजे जिला नियंत्रण कक्ष, चमोली से सूचना प्राप्त हुई कि नगर पंचायत नंदानगर के कुन्तरी लगाफाली, कुन्तरी लगा सरपाणी व धूर्मा वार्ड में बादल फटने की घटना हुई है। घटना में 27-30 भवनों/गौशाला के क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई।
उक्त सूचना पर SDRF पोस्ट गोचर से उप निरीक्षक श्री जगमोहन के नेतृत्व में टीम घटनास्थल हेतु तत्काल रवाना हुई। मार्ग अवरुद्ध होने व क्षेत्र में लगातार भारी वर्षा के कारण टीम को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। SDRF टीम लगभग 08 किमी पैदल मार्ग से होते घटनास्थल पर पहुँच चुकी है। मौके पर स्थानीय पुलिस व प्रशासन, DDRF इत्यादि की टीमें मौजूद है।
स्थानीय पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना में अब तक 10 लोगों के मलबे में लापता होने की संभावना है। साथ ही 02 महिलाओं व 01 बच्चे को घायल अवस्था में निकालकर उपचार हेतु भेजा गया है।
एसडीआरएफ टीम द्वारा अन्य प्रभावित/लापता व्यक्तियों की खोज एवं राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।