
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआं कोतवाली पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित चिकन पकोड़े की दुकान में दबिश देकर देशी शराब बेचने के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से भारी मात्रा में टेट्रा पैक मार्का के 54 पव्वे देशी शराब के बरामद किये है। वही पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी।पुलिस की इस कार्यवाई से शराब तस्करों में हडकंप मचा हुआ है।
इधर लालकुआं कोतवाल दिनेश चन्द्र फर्त्याल ने बताया कि पिछले काफी समय से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि ट्रांसपोर्ट नगर स्थित नैनीताल बरेली रोड पर कुछ दुकानदार चिकन और मछली की पकोड़ी बेचने की आड़ में शराब बेचने का धंधा भी कर रहे है।
सूचना पर बिन्दुखत्ता चौकी इंचार्ज सोमेन्द्र सिंह ने टीम के साथ वीआईपी गेट से 500 मीटर पहले बिष्ट चिकन सेन्टर पर दबिश दी। जहाँ पुलिस ने शराब तस्कर भुवन सिंह बिष्ट पुत्र स्व० जगत सिंह बिष्ट निवासी इन्द्रानगर द्वितीय बिन्दुखत्ता को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम ने आरोपी के पास से टेट्रा पैक मार्का के 54 पव्वे देशी शराब के बरामद किये है। वही पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी। पुलिस की इस कार्यवाई से शराब तस्करों में हडकंप मचा हुआ है। वही पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अंजू यादव,कास्टेबल प्रहलाद सिंह, कमल बिष्ट सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
इधर कोतवाल दिनेश चन्द्र फर्त्याल ने कहा कि क्षेत्र में अवैध नशे के खिलाफ धरपकड़ अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।