रुद्रप्रयाग व चंपावत में SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन, बीमार यात्री व जलभराव में फँसे लोग सकुशल सुरक्षित

रुद्रप्रयाग।
श्रीकेदारनाथ यात्रा मार्ग पर मुनकटिया स्लाइडिंग जोन में SDRF का रेस्क्यू अभियान, 02 बीमार यात्रियों को सुरक्षित पहुँचाया अस्पताल
आज 03 सितम्बर 2025 को SDRF पोस्ट सोनप्रयाग को आपदा कंट्रोल रूम रुद्रप्रयाग से सूचना प्राप्त हुई कि गौरीकुंड से सोनप्रयाग की ओर आ रहे दो बीमार यात्री मुनकटिया के पास रोड मार्ग अवरुद्ध होने के कारण फँसे हुए हैं।
सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सब-इंस्पेक्टर भगत कंडारी के हमराह SDRF टीम तत्काल रवाना हुई तथा दोनों बीमार व्यक्तियों को सुरक्षित स्लाइडिंग जोन पार कराकर एंबुलेंस के माध्यम से सोनप्रयाग अस्पताल पहुँचाया गया।
चंपावत, झनकट क्षेत्र में जलभराव क्षेत्र से SDRF ने 04 लोगों को किया सकुशल रेस्क्यू
02 सितंबर की देर रात्रि जनपद चंपावत के झनकट क्षेत्रान्तर्गत जलभराव की सूचना प्राप्त होते ही SDRF रुद्रपुर की टीम निरीक्षक श्री अर्जुन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आवश्यक उपकरणों सहित तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर तत्परता एवं साहस के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन संचालित किया गया। इस दौरान राफ्ट की सहायता से एक पुरुष, एक महिला एवं दो बच्चों को सकुशल निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।