कैंसर के तेजी से बढ़ते मामलों में देश के जानेमाने वरिष्ठ सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डाॅ एस. वी.एस देव ने जताई चिंता, योग को बताया रामबाण

कैंसर के तेजी से बढ़ते मामलों में देश के जानेमाने वरिष्ठ सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डाॅ एस. वी.एस देव ने जताई चिंता, योग को बताया रामबाण।
रिपोर्टर-गौरव गुप्ता। हल्द्वानी/कालाढूंगी
हल्द्वानी पहुंचे अपोलो होस्पिटल के वरिष्ठ सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट एंव देश के जानेमाने डाॅ एस. वी.एस देव ने देश में तेजी के बढ़ते कैंसर के मामलों में चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि देश में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
इसे पीछे रोग की जल्द पहचान के साथ खान-पान में बदलाव, जीवन शैली, पर्यावरण प्रदूषण, खाने में कीटनाशक दवाओं का प्रभाव, पेयजल सहित दूसरी समस्याएं हैं। इनमें से कई समस्याओं को रोका जा सकता है, जबकि कई ऐसी समस्याएं हैं जिनके साथ जीवन जीना होगा। ऐसे में यदि जल्द जांच करवाएं तो कैंसर का पता समय से लग सकता है। यदि कैंसर की पकड़ पहले या दूसरे स्टेज में हो जाती है तो इलाज भी आसानी से हो सकता है।
यहाँ वरिष्ठ भाजपा नेता एंव पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक के आवास पर पहुंचे अपोलो होस्पिटल के वरिष्ठ सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट एंव देश के जानेमाने डाॅ एस. वी.एस देव ने आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों से कहा कि पूर्व के सालों में कैंसर के लगभग 30 फीसदी ही मरीज हुआ करते थे।
इन मरीजों को खाने की नली का कैंसर, पेट का कैंसर, बड़ी आंत का कैंसर, पित्त का कैंसर, लीवर का कैंसर शामिल थे।लेकिन पिछले 10 साल में इनकी संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। जिसका मुख्य कारण टियर 2 शहर में जांच की सुविधा बढ़ने के साथ खान-पान में बदलाव व दूसरे कारण है।
उन्होंने पहले कैंसर के मरीज सिर्फ बड़े शहरों में मिलते थे लेकिन आज छोटे छोटे शहरों में भी कैसर के मरीजों संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं। जो चिंतनीय है उन्होंने कहा कि दिल्ली में हर साल 8 से 10 हजार नए मरीज आ रहे हैं, जो चिंता का विषय है।
इनमें से केवल 50 फीसदी मरीज ही ठीक हो पाते हैं। पिछले पांच वर्षों में कैंसर के केस 100% बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि कैसर का असर अब पहाडों पर भी दिख रहा है। पहाड़ों में भी कैंसर के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
उन्होंने कहा कि कैंसर की समस्या जीवन शैली और खानपान पर निर्भर करती है। कैंसर की समस्या बहुत बड़े पैमाने पर है। इसके सामने कोरोना कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने पिछले 20 सालों में कैंसर के हजारों मरीजों को ठीक किया है। इनमें से ज्यादातर मरीज मुंह और गले के कैंसर के थे।
उन्होंने कहा कि कैंसर किसी विशेष उम्र में नहीं, बल्कि किसी भी आयु वर्ग के व्यक्ति को हो सकता है।युवाओं में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में अपोलो में हर सुविधाएं उपलब्ध हैं। इससे कैंसर के मरीजों को समय पर इलाज मिल रहा है। समय से कैंसर की जानकारी मिले तो कैंसर का इलाज आसानी से हो जाता है।
उन्होंने कहा कि कैंसर से लड़ने के योग रामबाण इलाज है उन्होंने कहा कि योग से बड़ी बड़ी बिमारियों को ठीक किया जा सकता है। जिसका जीता जागता उदाहरण हमारे बीच बैठे मनोज पाठक है जिनको कैसर जैसी बिमारी ने अपनी चपेट में लिया था लेकिन उनकी ऊर्जा, शरीरिक शक्ति,ओर योग ने इस बिमारी को मत देकर नया जीवन जीया है इसलिए में मनोज पाठक को धन्यवाद देता हूँ उन्होंने कहा कि जीवन में योग बहुत जरूरी है।
इस दौरान लोगों के उनका भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. साक्षी तिवारी, शोभा, मंजू प्रभा तिवारी, प्रेमा उप्रेती, मनमोहन जोशी, अमृत पांडे, इन्द्र सिंह मेहरा और ललित पंत सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने डॉ. देव एवं उनकी टीम के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।