इको फ्रैंडली गणपति करें स्थापित : भगवा परिषद

इको फ्रैंडली गणपति करें स्थापित : भगवा परिषद
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
भगवा परिषद बरेली की एक आवश्यक मीटिंग मढ़ीनाथ स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित हुई ।मीटिंग में सभी सनातनी लोगों से और गणपति स्थापना करने वाले पंडालों से इको फ्रैंडली गणपति स्थापित करने का निवेदन किया गया।
प्रदेश प्रवक्ता संतोष उपाध्याय जी ने कहा कि इको फ्रैंडली गणपति विसर्जन से नदी और गंगा में प्रदूषण नहीं होगा और पर्यावरण का संतुलन बना रहेगा।
जिलाध्यक्ष डॉक्टर सुबोध अस्थाना ने सभी पंडाल लगाने वालों से अनुरोध किया कि वे विसर्जन के दौरान और गणपति स्थापना के दौरान कोई भी फूहड़ गाने न बजाएं और भगवान के स्वरूपों को न नचायें केवल भजनों का ही प्रसारण हो।
मीटिंग में सर्व संतोष उपाध्याय, दिवाकर आर्य, सुनील कुमार सक्सेना मिलन, शैलेन्द्र सक्सेना शैलू,महेंद्र राठौर, बिट्टू मेहता,आशीष सक्सेना,प्रदीप मिश्रा, प्रदीप शर्मा महंत जी,रवि सक्सेना,सत्य प्रकाश शर्मा, रक्ष पाल सिंह,आशीष सक्सेना रुद्र,अनुभव कुमार,राहुल शर्मा,प्रदीप गुप्ता,अभिषेक शंखधार, मोहित शर्मा,गौरव पांडे, गौरव मिश्रा,मनोज सक्सेना एडवोकेट आदि ने भाग लिया।
मीटिंग की अध्यक्षता प्रदेश प्रवक्ता संतोष उपाध्याय जी ने की संचालन शैलेन्द्र सक्सेना शैलू ने किया और आभार मनोज सक्सेना एडवोकेट ने किया ।