उत्तराखंड

“पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल की रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

बरेली 21 अगस्त, 2025ः पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल की रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की प्रथम बैठक मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस अवसर पर रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री के सदस्यों एवं मंडल के सभी शाखा अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

 

अध्यक्षीय संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा ने कहा कि मंडल रेल उपयोगकत्र्ता परामर्शदात्री समिति रेल प्रशासन को जनता से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण कड़ी है, जो न केवल जनता की समस्याओं तथा आकांक्षाओं से रेल प्रशासन को अवगत कराती है, अपितु अपने परामर्श के माध्यम से रेल प्रशासन को अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करती है। आगे मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि ‘‘अमृत भारत स्टेशन योजना‘‘ के तहत मंडल के सभी 89 स्टेशनों में से 17 अमृत भारत स्टेशन को जिसमें से 4 रेलवे स्टेशनों यथा इज्जतनगर, बरेली सिटी, हाथरस सिटी तथा उझानी पर कार्य पूर्ण कर लिए गये है। कई अति महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण करने हेतु इज्जतनगर मंडल प्रयासरत् है।

इसके पूर्व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से इज्जतनगर मंडल पर रेल यात्रियों के निमित्त सुख-सुविधाओं के क्षेत्र में किए जा रहे उन्नयन कार्यों एवं मंडल की आर्थिक गतिविधियों तथा उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।

इज्जतनगर (बरेली) के ओम प्रकाश नाथ तिवारी ने सुझाव दिया कि दोहना रेलवे स्टेशन के पास एस.एस.वी.जी.आई. (सिद्वी विनायक काॅलेज) एवं अन्य महाविद्यालय तथा नई काॅलोनियाॅ स्थित है। जिनका तीव्र गति से विकास हो रहा है जिसके कारण दोहना रेलवे स्टेशन पर टिकट आरक्षण काउण्टर की सुविधा उपलब्ध करायी जाये।

इज्जतनगर रेलवे स्टेशन से फर्रुखाबाद तक नई एक्सप्रेस गाड़िया चलायी जाए। जिससे आम जनता को रेल सुविधा उपलब्ध हो सके। कासगंज के रामनन्दन वाष्र्णेय ने कासगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रशासन द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के लिए सुझाव दिया कि कासगंज से मथुरा, दिल्ली एवं उज्जैन के लिए गाड़ियों का संचालन किया जाये। जिससे यहाॅ के व्यापारियों, नौकरीपेशा करने वाले एवं स्कूली बच्चों के लिए रेल सुविधा मिल सके। उन्होंने ने कहा कि ‘‘अमृत भारत स्टेशन योजना’’ के अन्तर्गत कासगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए जनसुविधाओं का विस्तार के साथ-साथ गुणवत्ता युक्त बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है। पीलीभीत के विकास गुप्ता ने सुझाव दिया कि स्टेशन का प्रवेश द्वार को जल्द से जल्द सौन्दर्यीकरण कर अतिक्रमण न होने दे, जिससे यात्रियों को मनमोहक लगे एवं उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।

लालकुआं के हुकम सिंह कुवंर ने यात्रियों के हित में सुझाव दिया कि ललालकुआं से हल्द्वानी के मध्य में वाईपास पर बन रहे फ्लाई ओवर के कारण रेलवे क्रासिंग को बन्द न किया जाये या यहाँ पर अन्डर पास बनाया जाये। काठगोदाम से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन को चलायी जाए।

काठगोदाम रेलवे स्टेशन के आस-पास अतिक्रमण न होने दे, जिससे स्टेशन की सुंदरता प्रभावित न हो। फर्रुखाबाद के विकास गुप्ता ने सुझाव दिया कि कानपुर अनवरगंज रेलवे स्टेशन से फर्रुखाबाद जाने वाली 55347 गाड़ी के यात्रियों के लिए एक मेल गाड़ी का संचालन किया जाये। जिससे व्यापारियों एवं नौकरीपेशा करने वाले रेल यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुँचने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। आगे उन्होंने फर्रुखाबाद स्टेशन पर हो रहे विकास कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराया जाने का भी सुझाव दिया।

फर्रुखाबाद के ही स्वदेशी त्रिवेदी ने सुझाव दिया कि फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर पूछताछ केद्र चालू किया जाय, जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होनें फर्रुखाबाद से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाने का सुझाव दिया। इसी के तहत मंडल प्रबंधक एवं सदस्यों द्वारा लाॅटरी सिस्टम के माध्यम से विकास गुप्ता को जोनल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का सदस्य मनोनीत किया गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने इस कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button