किच्छा में भाजपा की चुनावी हुंकार: पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने दिया जीत का मंत्र, 25 साल बाद कांग्रेस का किला ध्वस्त करने की तैयारी

स्लग,पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने दिया जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार जितेन्द्र कुमार गौतम को जीत का मंत्र, 25 साल बाद रचेगी इतिहास।
रिपोर्टर, गौरव गुप्ता
स्थान, किच्छा/ पन्तनगर
किच्छा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत प्रतापपुर में जिला पंचायत सदस्य के पद को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है।इस सीट पर कांग्रेस के वर्तमान विधायक तिलकराज बेहड़ तो वहीं भाजपा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की साख दांव पर लगी है।इस सीट पर पिछले 25 साल से कांग्रेस का कब्जा है जिसे जितना भाजपा के लिए जी-तोड़ मेहनत करनी होगी। वही कांग्रेस भी कम नहीं है कांग्रेस अपनी जीत का सिलसिला कायम रखने के लिए दिन रात लोगों से जनसंपर्क कर रही है।
इसी के चलते गुरुवार को किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की अगुवाई में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित कि गई जिसमें पूर्व विधायक ने सभी जीत का मंत्र दिया।इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी कार्यकर्ता आपसी मनमुटाव को छोड़ पार्टी हित में कार्य करें। उन्होंने कहा कि पिछले 25 से इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है लेकिन इन 25 सालों में कांग्रेस ने क्षेत्र में विकास के नाम पर एक ईट तक नहीं लगाई हैं सिर्फ विकास के नाम पर लोगों को छला है।
उन्होंने कहा कि इस बार जनता ने मन बना लिया है कि भाजपा को ही वोट देना है। उन्होंने दावा किया है कांग्रेस के इस 25 साल पूराने किले को भाजपा के उम्मीदवार जितेन्द्र कुमार गौतम ध्वस्त करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आगामी 28 जुलाई को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करें ताकि क्षेत्र में रूकें हुए विकास कार्यों को नई गति मिल सकें।
इधर जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार जितेन्द्र कुमार गौतम ने कहा कि उन्हें क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज पूर्व विधायक द्वारा उन्हें जीत का मंत्र दिया गया जिसके बलबूते वहां चुनावी मैदान में उतरकर लोगों से जनसंपर्क कर अपने लिए वोट मांगेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले 25 सालों में क्षेत्र में कोई काम नहीं किए जनसमस्याओं का समाधान नहीं हुआ, बिजली, पानी , सड़क, शिक्षा जैसी समस्याएं आज भी जस की तस है। लोगों को सिर्फ विकास के नाम पर ठगा गया। उन्होंने कहा कि अगर जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलता है तो शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी,सड़क उनकी पहली प्राथमिकता है। साथ ही सभी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करेंगे। और केंद्र तथा राज्य सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के घर तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार 25 साल बाद भाजपा विजयी हासिल कर कांग्रेस के 25 साल पूराने किले को ध्वस्त करेंगी