बिन्दुखत्ता में हड़कंप, घर में घुसा जंगली सूअर

बिन्दुखत्ता में हड़कंप: घर में घुसा जंगली सूअर, वन विभाग ने तीन घंटे में किया रेस्क्यू!
घर में घुसा जंगली सूअर, तीन घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वन विभाग ने किया सुरक्षित मुक्त
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बिन्दुखत्ता स्थित एक घर में जंगली सूअर के घुसने से हडकंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टी ने सूअर को सुरक्षित रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद किया। वही स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग का आभार जाता है। इसके अलावा पकड़े गए सूअर द्वारा पूर्व में एक महिला को घायल किया जा चुका है जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
बताते चले कि आज सुबह लगभग 6-30 बजे पश्चिमी राजीव नगर बिन्दुखत्ता निवासी देशराज पुत्र प्रेमचंद के कमरे के अंदर एक जंगली सुअर के प्रवेश करने की स्थानीय युवक नरेंद्र परिहार द्वारा वन विभाग को दी गई। सूचना पाकर प्रभागीय वनाधिकारी तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशन पर वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व स्थानीय स्टाफ मौके पर भेजा गया। स्टाफ द्वारा बताया गया कि एक जगंली वयस्क सुअर देशराज के कमरे के अंदर है तुरंत ही रेस्क्यू टीम व गस्ती टीम को मोके पर विभागीय संसाधनों तथा पिंजरा जाल रेस्क्यू वाहन के साथ मौके पर भेजा व लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उक्त जंगली सुअर को पिजरे में रेस्क्यू करने में टीम द्वारा सफलता पाई तथा प्राकृतिक वास स्थल जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
बता दें कि इससे पूर्व जंगली सुअर द्वारा रेशमी बाई पत्नी पप्पू सिंह निवासी पश्चिमी राजीव नगर बिन्दुखत्ता को भी घायल किया गया। जोकि प्राथमिक उपचार हेतु चिकित्सालय गये है उपचार कराने के उपरांत मुआवजे संम्बन्धी कार्यवाही की जायेगी।