उत्तराखंड

Bankers Premiere League क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने पुरस्कार वितरण कर समापन किया

देहरादून। 15 दिसंबर 2024

Bankers Premiere League क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने पुरस्कार वितरण कर समापन किया।

देहरादून में द्वितीय Bankers Premiere League 2.0 की शुरुआत 09 नवंबर 2024 को 12 राष्ट्रीय बैंको की cricket टीमों –Bank Of India, BOB BlackHawks, CBI, Doon Blaze, Doon Supergiants, Invincibles, Namardians, PNB Super Kings, PSB Cric Star, RBI Doon XI, The Monk XVI व UGB Quantum Crushers द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें league राउंड के बाद अंततः टीम BOB BLACKHAWKS और DOON BLAZE ने फाइनल में प्रवेश किया। BPL cricket 2.0 टूर्नामेंट में आज फाइनल में उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने मुख्य अतिथि के रूप में भागीदारी कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उनको “पुरस्कार वितरण कर समारोह का समापन” किया।

BPL के मुख्य अतिथि उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा कि खेल जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और क्रिकेट या अन्य किसी भी खेल से युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित होती है और इससे समाज में युवाओं के लिए प्रोत्साहन होता है और आगे भविष्य बनाने की भी संभावना उपलब्ध होती है। बैंक के पेशेवर दिनचर्या व्यस्त के लिए भी खेल बहुत फायदेमंद है और स्वास्थ्य को उत्तम बनाने में सहयोग रखता है।

आज देहरादून में 09 नवंबर 2024 से चल रहे 12 टीमों के Bankers Premiere League 2.0 क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मैच अपने आर्यन क्षेत्री स्टेडियम में BOB BLACKHAWKS और DOON BLAZE HAI FINAL MEI के बीच खेला गया। टूर्नामेंट का ऑनलाइन LIVE प्रसारण व स्कोर बोर्ड की व्यवस्था करी गयी । आज इस टूर्नामेंट के फाइनल में DOON BLAZE टीम ने BOB BLACKHAWKS टीम को रोमांचक मुकाबले में 23 रनों से परस्त किया। मैन ऑफ़ द मैच शुभम जैन ने 5 विकेट लिये, रविंद्र सिंह तोमर को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और योगेश को मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार मिला।

समापन कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में अभिनव थापर, डॉ नितेंद्र डंगवाल, मोहित मेहता मोनी, पंकज असवाल, अविनाश भट्ट, विशाल ठाकुर आदि ने भाग लिया। बैंक प्रीमियर लीग का संचालन पंकज असवाल ने किया व आयोजन समिति के अध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ( मुख्य प्रबंधक, SBI) ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button