लाखों की लागत से बना पंडित नारायण दत्त तिवारी बारात घर क्षेत्रवासियों के लिए साबित हो रहा सफेद हाथी
लाखों की लागत से बना पंडित नारायण दत्त तिवारी बारात घर क्षेत्रवासियों के लिए साबित हो रहा सफेद हाथी”अधिक शुल्क एवं असुविधा के चलते क्षेत्रवासी नही उठा पा रहे है बारात घर का लाभ।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआं। लालकुआं में लाखों की लागत से बना पंडित नारायण दत्त तिवारी बारात घर क्षेत्रवासियों के लिए केवल सफेद हाथी साबित हो रहा है। नगर पंचायत द्वारा संचालित इस बारात घर का किराया बहुत अधिक होने के कारण अधिकांश क्षेत्रवासी इसमें अपने शादी व अन्य समारोह के कार्यक्रम आयोजित करने में असमर्थ हैं। वहीं उचित रखरखाव ना होने के चलते यह बारात घर खस्ताहाल होता जा रहा है।
लालकुआं नगर वासियों
के मुताबिक क्षेत्र के लोगों के शादी-विवाह एवं अन्य समारोह के आयोजन के उद्देश्य से लाखों रूपये खर्च कर लालकुआं के अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर एक में बनाए गए पंडित नारायण दत्त तिवारी मैरिज हाॅल का किराया नगर पंचायत द्वारा 15500 रूपये निर्धारित किया गया है। बिजली, पानी व अन्य सुविधाओं के लिए अलग से रकम चुकानी पड़ती है। जो आम नगर वासी के बजट से बाहर है।
वही क्षेत्रवासियों का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा संचालित उक्त बारात घर का किराया अधिक होने के कारण लोगों को शादी-विवाह एवं अन्य कार्यक्रम के आयोजन में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और वे चाहते हुए भी उक्त बारात घर में अपने कार्यक्रम नहीं करवा पाते हैं। क्षेत्र वासियों का कहना है कि लोगों की सुविधा के उद्देश्य से बनाए गए पंडित नारायण दत्त तिवारी मैरिज हाल का नगर पंचायत ने पूरी तरह से व्यावसायीकरण कर दिया है। वहीं किराया अधिक होने के कारण लोग इस बारात घर में शादी-विवाह एवं अन्य कार्यक्रम करवाने से वंचित हो रहे हैं। जिससे जहां एक ओर क्षेत्रवासी उक्त बारात घर का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, वहीं उचित रखरखाव ना होने के कारण इस बारात घर की हालत दिनों-दिन खस्ताहाल होती जा रही है।
क्षेत्रवासियों ने उक्त बारात घर को संचालित कर रहे नगर पंचायत प्रशासन से जनहित में बारात घर का किराया 15500 के स्थान पर 5100 रूपये रखे जाने की मांग की है, ताकि गरीब और कमजोर तबके लोग उक्त बारात घर का लाभ उठा सकें।
वहीं क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरन रजवार और युवा नेता मुकेश कुमार ने कहा कि पंडित नारायण दत्त तिवारी मैरिज हाॅल का किराया काफी अधिक है। जिससे क्षेत्रवासी इस बारात घर का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। उन्होंने नगर पंचायत से बारात घर का किराया कम किए जाने की मांग की है ताकि गरीब एवं कमजोर तबके के लोग इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनके नेतृत्व में नगरवासियों का एक शिष्टमंडल जल्द ही उप जिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी से मिलकर बारात घर का किराया कम किए जाने की मांग को लेकर उन्हें एक ज्ञापन देगा।