RTI Club Dehradun handed over the award to Secretary Medical Education Dr. R. Rajesh Kumar.
देहरादून, 18/11/2024
चिकित्सा शिक्षा विभाग को मिला वर्ष 2024 का डॉ आर0 एस0 टोलिया स्मारक उत्कृष्ट पारदर्शी लोक प्राधिकारी सम्मान
आरटीआई क्लब देहरादून ने सचिव चिकित्सा शिक्षा सचिव डॉ आर राजेश कुमार को सौंपा पुरस्कार
आरटीआई क्लब देहरादून द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम की 20वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देहरादून के तस्मिया अकादमी, एक इंदर रोड में आयोजित इस समारोह में उल्लेखनीय कार्य के लिए छात्रों और आरटीआई कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। विभिन्न छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पारदर्शिता सूचकांक के आधार पर वर्ष 2024 हेतु डॉ आर0 एस0 टोलिया स्मारक उत्कृष्ट पारदर्शी लोक प्राधिकारी सम्मान से चिकित्सा शिक्षा विभाग को सम्मानित किया गया। आज सचिवालय में आरटीआई क्लब देहरादून के पदाधिकारियों द्वारा यह सम्मान सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ आर राजेश कुमार को सौंपा गया। सचिव, चिकित्सा शिक्षा, डॉ आर0 राजेश कुमार द्वारा इस उपलब्धि हेतु चिकित्सा शिक्षा विभाग को बधाई देते हुए कहा कि चिकित्सा शिक्षा विभाग अन्य क्षेत्रों में भी विशिष्ट उपलब्धियों के साथ ही सूचना का अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में एक आदर्श प्रस्तुतक रहा है।
उल्लेखनीय है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग वर्ष 2017 में यह पुरस्कार प्राप्त कर चुका है, तथा 2022-23 तथा 2023-24 के सूचना अनुरोध निस्तारण के आधार पर दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को राज्य सूचना आयोग द्वारा राजभवन में आयोजित समारोह में महामहिम राज्यपाल जी द्वारा उत्कृष्ट लोक सूचना अधिकारी सम्मान भी ऋचा, लोक सूचना अधिकारी, चिकित्सा शिक्षा विभाग को सम्मानित किया गया।