उत्तराखंड

स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी की सौगात देकर PM मोदी, CM धामी ने आत्मनिर्भर एवं सक्षम उत्तराखंड बनाने का काम कर दिया है : राजेश शुक्ला

स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी की सौगात देकर PM मोदी, CM धामी ने आत्मनिर्भर एवं सक्षम उत्तराखंड बनाने का काम कर दिया है : राजेश शुक्ला

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

किच्छा के खुरपिया में स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी की सौगात देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आत्मनिर्भर भारत के नेतृत्व में आत्मनिर्भर एवं सक्षम उत्तराखंड बनाने का काम कर दिया है।

उक्त उद्गार वरिष्ठ भाजपा नेता किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने प्रेस से वार्ता करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि जिस तरह राज्य बनने के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा दिए गए पैकेज का उपयोग सिडकुल बनाकर तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण तिवारी ने ऐतिहासिक कार्य किया था उसके बाद इतना बड़ा औद्योगिक नगर बसाने का काम करने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उत्तराखंड के लिए स्मार्ट सिटी के रूप में 1002 एकड़ जमीन में इतना बड़ा कार्य कराया है कि जिसमें लगभग 20 हजार करोड़ का निवेश होगा तथा 75 हजार से 1 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा इससे न केवल किच्छा ब्लकि पूरी तराई एवं उत्तराखंड का विकास होगा व राजस्व एवं जी0एस0टी0 के प्राप्ति के साथ-साथ प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से बड़े पैमाने पर ऐतिहासिक रोजगार मिलेगा।

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर, सक्षम एवं सशक्त राष्ट्र बन रहा है तथा देश के 10 राज्यों में 12 स्थान को इस औद्योगिक गलियारा में शामिल कर स्मार्ट सिटी का रूप देने से 2047 में देश को विकसित भारत बनाने के संकल्प की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है तथा इसमें एक स्थान खुरपिया किच्छा को मिलना उत्तराखंड के एवं तराई के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा तथा यह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदर्शिता, विकासोन्मुखी सोच एवं अथक प्रयासों का नतीजा है।

शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दलगत भावना से ऊपर उठकर स्व0 नारायण दत्त तिवारी जी के नाम से सिडकुल का नामकरण कर उनकी प्रतिमा वहां स्थापित की, ताकि प्रदेश के विकास एवं औद्योगिकरण सबका आदर्श एवं लक्ष्य बने।

शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तराई के सबसे पुराने शहर किच्छा को लगातार एम्स एवं स्मार्ट सिटी, इंटरनेशनल एयरपोर्ट तथा भाजपा सरकारों ने मॉडल डिग्री कॉलेज, हाईटेक बस अड्डा, नहर कवरिंग, मुंशीफ कोर्ट, एसडीएम कोर्ट एवं तीन नगर पालिका/ नगर पंचायत, विद्युत विभाग का अपना डिवीजन (अधिशासी अभियंता कार्यालय) सहित तमाम कार्य कराकर किच्छा को उसका वास्तविक हक दिलाया, जबकि कांग्रेस के लंबे शासन काल में किच्छा की घोर उपेक्षा हुई। शुक्ला ने कहा कि उत्तराखंड में विकास की जिस सोच एवं अवधारणा से नारायण दत्त तिवारी जी ने सिडकुल सहित तमाम बुनियाद रखी उनके बाद पुष्कर सिंह धामी ही ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने इस तर्ज पर इतना बड़ा औद्योगिक शहर बसाने का काम किया है तथा इस स्मार्ट सिटी को विकसित करने के लिए इसफार्स्ट्रक्चर के लिए भी केंद्र सरकार से 1200 करोड़ की राशि भी प्राप्त की है।

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा किच्छा में खुरपीया एवं प्राग फॉर्म से 2013 में 1500 एकड़ जमीन सीलिंग में निकली जिस पर अब तक की सरकारों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद लगातार युवाओं को रोजगार देने के लिए अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की स्थापना के लिए प्रयासरत थे, जिस क्रम में औद्योगिक गलियारा के अंतर्गत इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी बनाने का केंद्र ने प्रस्ताव पास किया है।

शुक्ला ने कहा कि एक पखवाड़ा के भीतर ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को किच्छा में आमंत्रित कर ऐतिहासिक रूप से नागरिक अभिनंदन किया जाएगा इसके लिए देहरादून में उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर बधाई देते हुए उन्हें आमंत्रण पत्र सौंप दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button