इन जिलों में 6 जून तक होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड में अगले 72 घंटे मौसम का मिजाज बदले रहने की संभावना है मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के जिलों में चार, पांच और छह जून को गरज- चमक के साथ तेज बारिश और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की संभावना है।
बिग न्यूज़ : को-ओपरेटिव बैंकों में 233 पदों के लिए 21, 22, 23 जून को IBPS कराएगा परीक्षा
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 4 जून मंगलवार को पहाड़ के साथ ही मैदान में भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा। पहाड़ी जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर , चंपावत, अल्मोड़ा, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी में हवाओं के साथ झमाझम बारिश जबकि देहरादून हरिद्वार और उधम सिंह नगर के मैदानी इलाकों में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।
हवेली होटल में उत्तराखंड के अफसर खा रहे थे कढ़ाई पनीर, निकली हड्डी, एसडीएम ने किया सील
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज राज्य के अधिकांश जिलों में हवाओं संग बारिश और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।