उत्तराखंड

उत्तराखंड में दुखःद हादसा! यहां तीन लोगों की मौत, तीन घायल

जानकारी के मुताबिक सुबह करीब पौने चार बजे एक पिकअप गिरेछीना मोटर मोटर मार्ग से बागेश्वर आ रही थी।

Tragic accident in Uttarakhand! Three people died here, three injured

Big News : उत्तराखंड – यहां खाई में गिरी पिकअप तीन लोगों की मौत, तीन गंभीर

बड़ी ख़बर : युवक ने गटका जहरीला पदार्थ! मौत

बागेश्वर। जनपद बागेश्वर से बड़ी खबर सामने आ रही है। मंगलवार की तड़के एक पिकअप गिरेछीना मोटर मार्ग पर सड़क से नीचे गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।

उत्तराखंड : खाई में गिरी कार! एक की मौत! 3 घायल

जानकारी के मुताबिक सुबह करीब पौने चार बजे एक पिकअप गिरेछीना मोटर मोटर मार्ग से बागेश्वर आ रही थी। तभी फल्याटी बैंड के पास पिकअप ऊपर की सड़क से नीचे सड़क पर गिर गई। पुलिस के अनुसार हादसे में इरशाद अहमद निवासी स्वार, असलम अली निवासी रामपुर स्वार केलाखेड़ा और साजिद निवासी नरपट नगर स्वार की मौत हो गई है।

Weather Update : मौसम का येलो अलर्ट जारी

जबकि चालक मोहम्मद सुलेमान निवासी मसवासी तहसील स्वार रामपुर, आकाश निवासी हरजीतपुर रामपुर यूपी और
जहरान खान निवासी स्वार रामपुर घायल हो गये हैं। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button