दुःखद : कल था जन्मदिन! आज सब को छोड़ कर चले गए पत्रकार उमेश पन्त
Sad: Yesterday was my birthday! Journalist Umesh Pant left everyone today
लालकुआं Gaurav Gupta । वरिष्ठ पत्रकार उमेश पंत का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया वह लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे, उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
बताते चलें कि नगर के वार्ड नंबर 4 निवासी वरिष्ठ पत्रकार उमेश पंत का रविवार की दोपहर को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में उपचार के दौरान निधन हो गया.
आज सुबह उनका स्वास्थ्य बिगड़ा तो उन्हें उनकी पत्नी अंजलि पंत सुशीला तिवारी अस्पताल ले गई, जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया, देर शाम गमगीन माहौल में नगर के मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां मुखाग्नि उनके जेष्ठ भ्राता गोपाल पंत ने दी, पंत अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं, जिसमें पिता हरीश चंद्र पंत, मां, पत्नी एवं दो बच्चे शामिल है,
अंतिम संस्कार के दौरान क्षेत्र के तमाम पत्रकारों के अलावा उप जिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह, नगर पंचायत लालकुआं के अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के महाप्रबंधक नरेश चन्द्रा, सुरक्षा अधिकारी पीएस धोनी, भुवन पांडे, नारायण सिंह बिष्ट, लक्ष्मण खाती, सभासद दीपक बत्रा, हेमंत पांडे, भाजपा आशीष भाटिया, सुरेंद्र लोटनी, सोनू पांडे ,लक्ष्मण खाती.
वहीं पत्रकारों में प्रेस क्लब के अध्यक्ष बी.सी.भट्ट, राजेश नेगी,जीवन जोशी, प्रकाश जोशी, प्रमोद बमेठा, रामकांत पंत, उमेश राणा, मुकेश कुमार,सचिन गुप्ता,अजय अनेजा, सलेन्द्र सिंह, गौरव गुप्ता,जफर अंसारी, मजाहिर खांन ,मुन्ना अंसारी, पकंज सक्सेना, अंकित साह,संजय प्रसाद,हर्ष रावत,नन्दन राम आर्य,संजय जोशी सहित भारी संख्या में पत्रकार शामिल थे।
विदित रहे कि कल 28 मई को उमेश पंत का जन्मदिन था, पत्रकार मित्रों एवं उनके परिवार ने उनका जन्मदिन भी मनाया था, आज प्रातः अचानक स्वास्थ्य बिगड़ जाने के चलते उनका स्वर्गवास हो गया।
पत्रकार उमेश पंत की मौत की खबर से तमाम पत्रकार बिरादरी स्तब्ध है, क्षेत्र के पत्रकार साथियों के सुख दुख के साथी सदैव सबके साथ मिलकर चलने वाले उमेश पंत के आज असमय चले जाने से सभी पत्रकारों में गहरा दुख व्याप्त है।
इधर नैशनल युनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया उत्तराखंड ईकाई के प्रदेश अध्यक्ष संजय तलवाड़ ने दूरभाष पर शोक व्यक्त किया है साथ हर संभव मदद का भी भारोसा दिया है।