उत्तराखंड

दलित परिवार के लिए मसीहा बने खानपुर विधायक उमेश कुमार

Khanpur MLA Umesh Kumar became messiah for Dalit family

Khanpur MLA Umesh Kumar became messiah for Dalit family

देहरादून/खानपुर : उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार दलित परिवार के लिए मसीहा बन कर उभरे जी हां, हमेशा से चर्चा में रहने वाले उत्तराखंड के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने दलित परिवार को छत देकर इंसानियत का काम किया है जो काबिले तारीफ है। सभी इंसानों को इस तरह के कार्य करने चाहिए’।

अपडेट : 2000 रुपये के नोटबंदी पर RBI गवर्नर का बड़ा बयान! सुनिए

उत्तराखंड के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार हमेशा से चर्चा में रहते हैं। अब ताजा मामला यह है कि विधायक उमेश कुमार ने दूसरी विधानसभा में रहने वाले एक शख्स को पक्का मकान बनाकर दिया है। शख्स की झोपड़ी जलने के बाद उसका परिवार बेघर हो गया था। आपको बता दें कि दलित परिवार के लिए उमेश कुमार मसीहा बने।

Breaking : इस दिन घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, तिथि तय

हरिद्वार जिले के लक्सर विधानसभा के अकोड़ा खुर्द गांव में 28 अप्रैल के दिन शॉर्ट सर्किट की वजह से एक दलित के घर में आग लग गई थी। घटना में दलित का घर जलकर राख हो गया था। मौके पर पहुंचकर अधिकारियों और संबंधित नेताओं ने जायजा लिया था। पीड़ित ने स्थानीय विधायक मोहम्मद शहजाद और प्रशासन से पत्र के जरिए मदद की गुहार भी लगाई। इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर खानपुर निर्दलीय विधायक उमेश कुमार भी पीड़ित से मिलने पहुंचे।

दुःखद खबर: घर के बाथरूम में मृत मिले स्प्लिट्सविला’ और ‘गंदी बात’ फेम एक्टर

इस दौरान पीड़ित परिवार को खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करता देख उमेश कुमार ने तत्काल अपने निजी खर्चे से गरीब परिवार का घर बनवाना शुरू कर दिया। वहीं, अब ये घर लगभग पूरा हो गया है। उमेश कुमार ने बताया कि लक्सर उनकी विधानसभा नहीं है, लेकिन इंसानियत के नाते उन्होंने ऐसा किया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के परिवार में तीन छोटे-छोटे बच्चे और उसकी पत्नी है। घर का सारा का सारा सामान जलकर राख हो गया था।

ब्रेकिंग : CM धामी ने लगाई DA बढ़ोत्तरी पर मुहर

उन्होंने कहा, ‘क्योंकि यह शॉर्ट सर्किट से मकान जला था, ऐसे में राहत कार्य तुरंत नहीं दिया जा सकता था। रही बात घर बनवाने की तो उमेश कुमार पूंजीपति इंसान है और उन्हें उदारवादी होना चाहिए। यह अच्छी बात है कि वह आगे आए और पीड़ित परिवार का घर बनवाया। शहजाद कहते हैं, ‘मेरे अंदर का सामर्थ्य नहीं है कि मैं अपने निजी खर्चे से किसी का घर बनवा सकूं। मैं आज भी लंबा राजनीतिक सफर तय करने के बावजूद अपने पिता के घर में रहता हूं। मेरे पास तो खुद का अपना घर नहीं है। अगर कुछ लोग ऐसा सोचते हैं कि मैं अपने निजी खर्चे से यह काम कर देता तो ऐसा संभव नहीं है।

दोहरी मार! उत्तराखंड: रेलवे ने तोड़ा घर तो युवक ने चबाया सांप! गिरफ्तार

शहजाद कहते हैं, मैंने अपना राजनीतिक सफर बहुत साफ तरीके से जीया है’। उमेश कुमार सक्षम हैं। उनके कई फार्महाउस हैं और वह बड़े उद्योगपति भी हैं। इसलिए इस मामले पर वह ज्यादा किसी की आलोचना या ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे। जिस किसी ने भी जो भी किया है, वह अच्छा काम है। सभी इंसानों को इस तरह के कार्य करने चाहिए’।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button