उत्तराखंडमौसम

उत्तराखंडः मई में अक्टूबर जैसा एहसास! बारिश से पंखे कूलर बंद

उत्तराखंड में आज बारिश, आंधी, बर्फबारी होने की संभावना…

Uttarakhand: Feeling like October in May! fan cooler stopped due to rain

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज़ पल पल बदलता रहता है। राजधानी देहरादून में काम कर बारिश होती रही तो वहीं आज सुब्ह से हल्की बूंदाबांदी हुई। उत्तराखंड में फिलहाल बारिश से राहत के आसार नहीं हैं! मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में 3 मई तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। जिसको लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा गरज चमक के साथ होने की संभावना है वहीं 3000 मीटर व इससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के भी आसार हैं। वहीं कुछ स्थानों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट रहेगा।

ब्रेकिंग: आज सस्ती हुई गैस! इतनी हुई कटौती! देखें नए रेट

मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में 1 मई को यलो अलर्ट से जारी करते हुए आंधी , गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक 1 मई को राज्य में कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं , आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। वही 2 और 3 मई को मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट के मुताबिक राज्य में कहीं-कहीं 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने , गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।

ब्रेकिंग: ATM से लेकर GST तक बदल गए ये नियम! जानिए क्या होगा असर

राज्य के विभिन्न हिस्सों में मैदानी इलाकों और निचले इलाकों में बारिश के साथ-साथ ऊंचे इलाकों में बर्फबारी जारी है, जिससे तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आई है। सोमवार को भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश और बर्फबारी जारी रहने की संभावना है।

राज्य मौसम विभाग राज्य के सभी जनपदों के साथ-साथ कुमाऊं मंडल के जनपदों तथा उससे सटे हुए जनपद में हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

कार्रवाई: उत्तराखंड में दो दरोगाओं पर गिरी गाज! SSP ने किया लाइन हाज़िर

मौसम विभाग ने किच्छा में सबसे अधिक 70 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की है जबकि भीमताल में 69.5 प्रताप नगर में 41 ताकुला में 42. नैनीताल और ज्योलीकोट में 38. लाखन मंडल 37 मुक्तेश्वर 42.5. पंतनगर 37 केदारनाथ 39. 5 जागेश्वर 39 जयंती 37. लोहाघाट 24.5. असरौली 20. कालाढूंगी 23. चोरगलिया 23. मसूरी 19. कांडा और चंबा 18. चंपावत 22.5. मोहकमपुर 25 आशारोरी 16.5. भिकियासैंण और छाना22. तथा काशीपुर में 18 मिलीमीटर बरसात मौसम विभाग ने रिकॉर्ड की है।

बड़ी ख़बर : फर्जी फौजी बनकर ठगी! राष्ट्रीय STF ने किया गिरोह का पर्दाफाश! गिरफ्तार

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को राज्य में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली/ओलों और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) की संभावना के संबंध में चेतावनी (वॉच) जारी की है। इसके अलावा, आज राज्य के जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/आंधी/बर्फबारी होने की संभावना है, जबकि 3,500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button