Viral: टीचर के रिमार्क ने लूटी महफिल! Answer शीट Viral
Viral: Teacher's remark looted the gathering! answer sheet viral

Viral: Teacher’s remark looted the gathering! answer sheet viral
स्कूल-कॉलेज के में तरह-तरह के स्टूडेंट्स मिलते हैं। कुछ ऐसे होते हैं, जिनका पढ़ाई में इतना मन लगता है कि वो थोड़े में ज्यादा समझ लेते हैं, कुछ औसत छात्र होते हैं, लेकिन कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं, जिनका दिल-दिमाग कुछ भी पढ़ाई में नहीं लगता है। एक ऐसे ही छात्र की आंसर शीट इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस कॉपी को आपने देख लिया, तो हंसे बिना नहीं रह पाएंगे। लड़के ने सवाल के जवाब में ऐसे-ऐसे गाने लिखे हैं, जो फिल्मों में इस्तेमाल हुए हैं।
Big News: SSP ने इन सब इंस्पेक्टरों के किए ट्रांसफ़र! देखिए सूची
आमतौर पर टीचर ऐसी कॉपियां पढ़ने के बाद बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं, लेकिन यहां पर टीचर ने न सिर्फ धैर्य से पूरी कॉपी पढ़ी है, बल्कि उन्होंने इस पर आखिर में अपनी टिप्पणी भी लिखी है, जिसे पढ़ने के बाद लोगों ने उसकी तारीफ करनी शुरू कर दी। आप भी लड़के की आंसर शीट एक बार ज़रूर पढ़िए।
बड़ी ख़बर: केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ा 4% DA! देखिए ये आदेश
आंसर शीट पर गाने ही गाने
वायरल हो रही आंसर शीट चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के किसी छात्र की बताई जा रही है। स्टेट न्यूज़ UK इसकी पुष्टि नहीं करता है लेकिन बताया गया है कि लड़के के जवाब पर मिला रिमार्क टीचर का है। 2 सवाल के जवाब में लड़के ने आमिर खान की फिल्मों का गाना लिखा है। पहले सवाल के जवाब में 3 इडियट्स का गाना Give Me Some Sunshine…Give Me Some Rain लिखा है, जबकि तीसरे सवाल के जवाब में पीके फिल्म का गाना- भगवान है कहां रे तू? लिखा गया है। वहीं दूसरे सवाल का जवाब उसने टीचर के लिए लिखा है – आप एक शानदार टीचर हैं। यह मेरी गलती है कि मैंने मेहनत नहीं की। भगवान, मुझे कुछ टैलेंट दें।